वाराणसी: मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल यह दिन 10 मई यानि आज मनाया जा रहा है. ऐसे मौके पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र सौरभ ने पेंटिंग बनाकर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं और संदेश दिया कि मदर्स डे के दिन अपनी मां के साथ भारत माता का भी ध्यान रखें.
मदर्स डे के अवसर पर छात्र ने भारत माता का चित्र बनाया. इस चित्र के जरिए भारत की उन महान विभूतियों को भी याद किया, जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजों से आजाद कराया. इसमें भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह के साथ अन्य योद्धाओं को दर्शाने का प्रयास किया गया है.
बीएचयू छात्र सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि यह उसका छोटा सा प्रयास है. इस पेंटिंग के जरिए यह संदेश देने का प्रयास है कि मदर्स डे के दिन हम अपनी मां के साथ भारत माता का भी ध्यान रखें. भारत में फैली कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से एक योद्धा के रूप में लड़ने के लिए लोगों की हौसला अफजाई करें. घरों में रहें सुरक्षित रहें ताकि हम विजयी हो.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल : 'दुनिया में सब कुछ थम सकता है लेकिन मां का प्रेम कभी नहीं...'