वाराणसी: बीएचयू में एमएससी (टेक) थर्ड सेमेस्टर की छात्रा के साथ कला संकाय में छेड़खानी की घटना हुई थी. वैभव तिवारी नाम के एक युवक ने उससे कला संकाय का पता पूछने के बहाने से अभद्रता की थी. घटना के विरोध में विश्वविद्यालय की छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में लंका थाने में वैभव तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
- पीड़ित छात्रा मधुबन चिराई डिपार्टमेंट जा रही थी.
- रास्ते में वैभव तिवारी नाम के एक युवक ने उससे मंच कला संकाय का पता पूछा.
- वह पता बताने मंच कला संकाय पहुंची तो आरोपी युवक ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी.
- जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने गला दबाकर मारने का प्रयास किया.
- इसके खिलाफ छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत की.
- मामले को गंभीरता से लेते हुए चीफ प्रॉक्टर और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे से भागते हुए लड़के की वीडियो देखी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लंका पुलिस को शिकायत की गई. वीडियो के आधार पर लंका थाने में अभियुक्त वैभव के खिलाफ धारा 323, 506, 354 के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की जा रही है.