वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान का सर सुंदरलाल चिकित्सालय वैश्विक महामारी के दौर में कोविड-19 के तीसरे वेब से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन मिलकर हर प्रकार की तैयारियों को पूरा कर रहे हैं.
10 बेड का पीडियाट्रिक ICU बेड तैयार
वैज्ञानिकों के मुताबिक कोविड-19 की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा संक्रमित करेगी. जिसकी रोकथाम के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी के तहत शताब्दी सुपर स्पेशलिटी कॉम्पलेक्स में बने बच्चों के कोरोना वायरस वार्ड में 10 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- थाने में आपस में यूं भिड़े भाजपाई, देखिए पुलिस ने कैसे लाठियों से खदेड़ा
तीन स्थानों पर तैयारी
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के साथ ही एमसीएच और पीरियाडिक वार्ड में भी तैयारी चल रही है. इसके साथ ही बाल रोग विभाग की ओर से पिछले महीने में करीब 13 करोड़ के प्रोजेक्ट बनाकर कुलपति, रजिस्ट्रार, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निर्देशक एमएस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को सौंपा गया है. संसाधन और उपकरण की लिस्ट प्रशासन के जरिए प्रशासन को भेजी जाएगी.