वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के B.Ed स्पेशल की डिग्री लेने वाले पूर्व छात्रों ने मंगलवार को खुद को बेरोजगार होने से बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षा संकाय विभाग के डीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डिग्री पर उठे सवालिया निशान पर जवाब मांगा.
क्या है पूरा मामला-
- सभी छात्रों ने बीएचयू B.Ed स्पेशल की डिग्री ली थी.
- अब सभी झारखंड में नौकरी कर रहे हैं.
- अब झारखंड सरकार डिग्री को फर्जी बताकर नौकरी छीन रही है.
- इस बात से नाराज छात्रों ने डीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: आर्थिक तंगी में कहीं दम न तोड़ दे महिला निशानेबाज पूजा का 'गोल्डन' सपना
50 अधिक छात्र बीएचयू B.Ed स्पेशल की डिग्री लेकर झारखंड सरकार में नौकरी कर रहे हैं, लेकिन अब वहां की सरकार इस डिग्री को फर्जी बताकर छात्रों से नौकरी छीन रही है, जिसके कारण हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक डीन महोदय यह लिखकर देंगे कि हमारी नौकरी नहीं जाएगी. तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
-भूपेंद्र कुमार यादव, पूर्व छात्र, बीएचयू