ETV Bharat / state

BHU की डिग्री को झारखंड सरकार ने बताया फर्जी, 50 से ज्यादा कर्मियों को भेजा नोटिस - बीएचयू वाराणसी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के B.Ed स्पेशल की डिग्री को फर्जी बताए जाने के बाद पूर्व छात्रों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान डीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जवाब मांगा.

B.Ed स्पेशल की डिग्री वाले पूर्व छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:55 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 2:42 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के B.Ed स्पेशल की डिग्री लेने वाले पूर्व छात्रों ने मंगलवार को खुद को बेरोजगार होने से बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षा संकाय विभाग के डीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डिग्री पर उठे सवालिया निशान पर जवाब मांगा.

B.Ed स्पेशल की डिग्री वाले पूर्व छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन.

क्या है पूरा मामला-

  • सभी छात्रों ने बीएचयू B.Ed स्पेशल की डिग्री ली थी.
  • अब सभी झारखंड में नौकरी कर रहे हैं.
  • अब झारखंड सरकार डिग्री को फर्जी बताकर नौकरी छीन रही है.
  • इस बात से नाराज छात्रों ने डीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: आर्थिक तंगी में कहीं दम न तोड़ दे महिला निशानेबाज पूजा का 'गोल्डन' सपना

50 अधिक छात्र बीएचयू B.Ed स्पेशल की डिग्री लेकर झारखंड सरकार में नौकरी कर रहे हैं, लेकिन अब वहां की सरकार इस डिग्री को फर्जी बताकर छात्रों से नौकरी छीन रही है, जिसके कारण हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक डीन महोदय यह लिखकर देंगे कि हमारी नौकरी नहीं जाएगी. तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
-भूपेंद्र कुमार यादव, पूर्व छात्र, बीएचयू

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के B.Ed स्पेशल की डिग्री लेने वाले पूर्व छात्रों ने मंगलवार को खुद को बेरोजगार होने से बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षा संकाय विभाग के डीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डिग्री पर उठे सवालिया निशान पर जवाब मांगा.

B.Ed स्पेशल की डिग्री वाले पूर्व छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन.

क्या है पूरा मामला-

  • सभी छात्रों ने बीएचयू B.Ed स्पेशल की डिग्री ली थी.
  • अब सभी झारखंड में नौकरी कर रहे हैं.
  • अब झारखंड सरकार डिग्री को फर्जी बताकर नौकरी छीन रही है.
  • इस बात से नाराज छात्रों ने डीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: आर्थिक तंगी में कहीं दम न तोड़ दे महिला निशानेबाज पूजा का 'गोल्डन' सपना

50 अधिक छात्र बीएचयू B.Ed स्पेशल की डिग्री लेकर झारखंड सरकार में नौकरी कर रहे हैं, लेकिन अब वहां की सरकार इस डिग्री को फर्जी बताकर छात्रों से नौकरी छीन रही है, जिसके कारण हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक डीन महोदय यह लिखकर देंगे कि हमारी नौकरी नहीं जाएगी. तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
-भूपेंद्र कुमार यादव, पूर्व छात्र, बीएचयू

Intro:वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के पूर्व और वर्तमान छात्र आज खुद को बेरोजगार होने से बचाने के लिए सड़कों पर उतरे नाराज पूर्व B.Ed स्पेशल छात्रों ने शिक्षा संकाय पर प्रदर्शन कर विभाग के डीन से खुद की डिग्री पर उठे सवालिया निशान पर जवाब मांगा संकाय के बाहर जमकर नारेबाजी भी किया।


Body:आंकड़ों के संख्या में मौजूद छात्रों ने वी वांट जस्टिस के नारे लगाए छात्रों ने विरोध करते हुए कहा तानाशाही नहीं चलेगी।

हम आपको बताते चलें B.Ed स्पेशल के कोर्स को झारखंड सरकार नहीं मान रही है उनका कहना है यह डिग्री फर्जी है ऐसे में ऐसे 50 पूर्व छात्रों जो कि पिछले 5 सालों से झारखंड सरकार में कार्य कर रहे हैं उनको 30 तारीख तक का नोटिस दिया गया है उसके बाद उनका जॉब उनसे ले लिया जाएगा।

छात्रों ने पिछले 1 महीने से लगातार सबको लेटर दिया और 18 जुलाई 2019 को बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में भी प्रदर्शन किया वहां भी उन्हें आश्वासन दे दिया गया अब यह है कि छात्र पूरी तरह से दहशत में है कि उनकी नौकरी कल चली जाएगी।

सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर गेट पर खड़े हो गए और वह शिक्षकों को अंदर नहीं जाने दिया जिसे शिक्षक और छात्रों में बहस भी हुआ।


Conclusion:प्रदर्शनकारी छात्र भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 50 अधिक छात्र बीएचयू B.Ed स्पेशल की डिग्री लेकर बिहार और झारखंड सरकार में नौकरी कर रहे हैं लेकिन अब वहां की सरकार ने बीएचयू के इस डिग्री को फर्जी बताकर छात्रों को उनकी नौकरी छीन रही है जिससे नाराज आज हम लोगों ने शिक्षा संकाय पर प्रदर्शन कर रहे हैं हमारा कहना है कि यहां के डीन महोदय लिखकर दें यह हमारी नौकरी नहीं जाएगी तबीयत धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगे नहीं तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।

बाइट:- पूर्व छात्र,बीएचयू भूपेंद्र कुमार यादव

आशुतोष उपध्याय

9005099684
Last Updated : Aug 28, 2019, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.