ETV Bharat / state

बीएचयू दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे, 14 हजार विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां - सुश्री को चांसलर मेडल

वाराणसी में बीएचयू का 103वां दीक्षांत समारोह(BHU103rd convocation) मनाया गया. सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल छात्राओं को मिले है. BHU का सबसे प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल चांसलर, राजा विभूति नारायण सिंह और यूनिवर्सिटी मेडल 2 छात्राओं भद्रा प्रिया और सुश्री को दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 8:24 PM IST

गोल्ड मेडल पर छात्राओं का दबदबा. टॉपर छात्रा ने ईटीवी भारत से साझा की जानकारी.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शनिवार को 103वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस बार गोल्ड मेडल पर छात्राओं का कब्जा है. BHU में शुरू हो रहे 3 दिन के इस दीक्षांत समारोह में कुल 14 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएगी. इस दौरान विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी मुख्य कैंपस में ही उपाधियां वितरित की जाएंगी. शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और विश्वविद्यालय के चांसलर जस्टिस डॉ. गिरिधर मालवीय और उनकी पत्नी कांता मालवीय व्हील चेयर से पहुंचे. उन्होंने भी मेधावियों को गोल्ड मेडल पहनाए. छात्रा सुश्री को चांसलर सहित 3 गोल्ड मिले हैं मिले हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज 103वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय सूद BHU गेस्ट हाउस में पहुंचे. इसके साथ ही सभी 16 फैकल्टियों के अपने हॉल में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. यह दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन से लेकर कई फैकल्टी में अलग-अलग आयोजित किया गया. इस दौरान कुलपति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बताया कि आज से अगले 3 दिन तक 140 से ज्यादा विभागों के कुल 14,600 छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी. करीब 50 घंटे चलने वाले इस कार्यक्रम में कुल 539 मेधावियों को मेडल और प्राइज दिए जाएंगे.

कार्यक्रम में शामिल हुए महामना के पौत्र: आज आयोजित हुए इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और विश्वविद्यालय के चांसलर जस्टिस डॉ. गिरिधर मालवीय और उनकी पत्नी कांता मालवीय व्हील चेयर से पहुंचे. वह करीब 4 साल से बीमार चल रहे हैं. करीब 6 साल बाद वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 मेधावियों को 31 मेडल दिए. 27 गोल्ड मेडलिस्टों में से 18 छात्राएं हैं. छात्रा सुश्री ने 3 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. बता दें कि BHU का सबसे प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल चांसलर, राजा विभूति नारायण सिंह और यूनिवर्सिटी मेडल 2 छात्राओं भद्रा प्रिया और सुश्री को दिए गए हैं.

इन फैकल्टियों में बांटी गई डिग्रियां: दीक्षांत समारोह के पहले दिन पीएचडी की 986, एमफिल की 29 और डीलिट की 3 उपाधियां दी गई हैं. सबसे ज्यादा 4334 डिग्री आर्ट फैकल्टी को दी गई है. इसके बाद सोशल साइंस को 3598 और साइंस फैकल्टी 2158 डिग्रियां बांटी गई हैं. बता दें कि आज सबसे कम 18 डिग्रियां वेटनरी साइंस में दी गई हैं. 17 और 18 दिसंबर को संबद्ध कॉलेजों के दीक्षांत समारोह होंगे. इस दौरान 140 से ज्यादा विभागों के कुल 14,600 छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी, जबकि आज दिए गए पदकों में 67% गोल्ड मेडल्स छात्राओं के नाम हैं. 31 गोल्ड मेडल में से 21 मेडल बेटियों को दिए गए हैं.

इसे भी पढ़े-BHU दीक्षांत समारोह: तीन अलग-अलग तारीखों में कैंपस में बटेंगी डिग्रियां, 15 हजार को मिलेगी उपाधि

इन मेधावियों को दिया गया स्वर्ण पदक: MPA की छात्रा भद्रा प्रिया को चांसलर मेडल, राजा विभूति नारायण सिंह और BHU गोल्ड मेडल मिला है. वहीं BPA की छात्रा सुश्री को चांसलर मेडल, राजा विभूति नारायण सिंह और BHU गोल्ड मेडल. इन दोनों छात्राओं के साथ ही वंशिका बंसल को M.Sc बायो स्टैटस्टिक्स कोर्स में गोल्ड मेडल, अनुष्का मौर्या को B.Sc नर्सिंग कोर्स में गोल्ड मेडल, सौरभ शुक्ला को एग्रोफॉरेस्ट्री से M.Sc में गोल्ड मेडल, अपूर्वा प्रियदर्शिनी को B.Sc-Ag में गोल्ड मेडल, महाजन अर्जुन दीपक को MDS कोर्स में गोल्ड मेडल, अमन त्रिवेदी को MA संस्कृत कोर्स में गोल्ड मेडल, पल्लवी दास को B.Ed कोर्स में गोल्ड मेडल, शिवानी को एजुकेशन MA कोर्स में गोल्ड मेडल, जागृति मिश्रा को BA.LLB कोर्स में गोल्ड मेडल, चंदन सिंह को अप्लाईड फाइन आर्ट्स BFA में गोल्ड मेडल मिला है.

छात्राओं को सबसे अधिक मिले गोल्ड मेडल: इनके साथ ही सत्यम त्रिपाठी को अप्लाईड फाइन आर्ट्स से MFA में गोल्ड मेडल, प्रणव त्रिपाठी को वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री के स्नातक में गोल्ड मेडल, दक्षिता को जियोलॉजी से B.Sc में गोल्ड, अनुप्रिया यादव को बॉटनी M.Sc में गोल्ड, अमन सिंह को आचार्य में गोल्ड मेडल, विमलेश कुमार शुक्ला को शास्त्री में गोल्ड मेडल मिला है. तन्वी बाजपेयी को साइकोलॉजी MA में गोल्ड मेडल, अभिनव यादव को जियोग्राफी BA में गोल्ड मेडल, योगिता बजाज को M.Com में गोल्ड मेडल, साक्षी कादियान को MBA में गोल्ड मेडल, सरिता गुप्ता को आयुर्वेद से बीफार्मा में गोल्ड मेडल, आयुषी शर्मा को BDS में गोल्ड मेडल, श्रेया शुक्ला को BA संस्कृत में गोल्ड मेडल, अद्रिका को कॉमर्स B.Com में गोल्ड मेडल और मनीषा बतवाल को LLM में गोल्ड मेडल मिला है.

14000 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां: सेंट्रल ऑफिस में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा, कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 16, 17 और 18 दिसंबर के इस दीक्षांत समारोह में कुल 14,000 से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी. आज का दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया है, जबकि दो दिन में अलग-अलग फैकल्टी में उपाधि वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि 67% गोल्ड मेडल्स पर बेटियों का कब्जा हो गया है. 27 गोल्ड मेडलिस्टों में से 18 छात्राएं हैं, जिन्हें गोल्ड मेडल मिलेंगे. वहीं, BHU का सबसे प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल चांसलर, राजा विभूति नारायण सिंह और यूनिवर्सिटी मेडल भी 2 छात्राओं के ही नाम दर्ज किया गया है.

आगे चलकर सुश्री बनना चाहती हैं सितार वादक: चांसलर मेडल, राजा विभूति नारायण सिंह और BHU गोल्ड मेडल पाने वाली BPA की छात्रा सुश्री ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई के लिए मन लगाकर तैयारी करती थीं. उन्हें आज मेडल पाकर बहुत ही खुशी हो रही है. इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता के साथ ही अपने टीचर्स का भी आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही सुश्री ने कहा, कि वह आगे चलकर सितार वादक बनना चाहती हैं. इसके लिए वह रोजाना रियाज भी करती रहती हैं. उसी का परिणाम है कि आज उन्हें पदक हालित हुए हैं. वहीं, चांसलर मेडल राजा विभूति नारायण सिंह और BHU गोल्ड मेडल पाने वाली MPA की छात्रा भद्रा प्रिया ने भी अपनी इस सफलता पर माता-पिता और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़े-बीएचयू दीक्षांत समारोह: छात्र ने उपाधि लेने से किया इनकार

गोल्ड मेडल पर छात्राओं का दबदबा. टॉपर छात्रा ने ईटीवी भारत से साझा की जानकारी.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शनिवार को 103वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस बार गोल्ड मेडल पर छात्राओं का कब्जा है. BHU में शुरू हो रहे 3 दिन के इस दीक्षांत समारोह में कुल 14 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएगी. इस दौरान विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी मुख्य कैंपस में ही उपाधियां वितरित की जाएंगी. शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और विश्वविद्यालय के चांसलर जस्टिस डॉ. गिरिधर मालवीय और उनकी पत्नी कांता मालवीय व्हील चेयर से पहुंचे. उन्होंने भी मेधावियों को गोल्ड मेडल पहनाए. छात्रा सुश्री को चांसलर सहित 3 गोल्ड मिले हैं मिले हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज 103वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय सूद BHU गेस्ट हाउस में पहुंचे. इसके साथ ही सभी 16 फैकल्टियों के अपने हॉल में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. यह दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन से लेकर कई फैकल्टी में अलग-अलग आयोजित किया गया. इस दौरान कुलपति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बताया कि आज से अगले 3 दिन तक 140 से ज्यादा विभागों के कुल 14,600 छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी. करीब 50 घंटे चलने वाले इस कार्यक्रम में कुल 539 मेधावियों को मेडल और प्राइज दिए जाएंगे.

कार्यक्रम में शामिल हुए महामना के पौत्र: आज आयोजित हुए इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और विश्वविद्यालय के चांसलर जस्टिस डॉ. गिरिधर मालवीय और उनकी पत्नी कांता मालवीय व्हील चेयर से पहुंचे. वह करीब 4 साल से बीमार चल रहे हैं. करीब 6 साल बाद वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 मेधावियों को 31 मेडल दिए. 27 गोल्ड मेडलिस्टों में से 18 छात्राएं हैं. छात्रा सुश्री ने 3 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. बता दें कि BHU का सबसे प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल चांसलर, राजा विभूति नारायण सिंह और यूनिवर्सिटी मेडल 2 छात्राओं भद्रा प्रिया और सुश्री को दिए गए हैं.

इन फैकल्टियों में बांटी गई डिग्रियां: दीक्षांत समारोह के पहले दिन पीएचडी की 986, एमफिल की 29 और डीलिट की 3 उपाधियां दी गई हैं. सबसे ज्यादा 4334 डिग्री आर्ट फैकल्टी को दी गई है. इसके बाद सोशल साइंस को 3598 और साइंस फैकल्टी 2158 डिग्रियां बांटी गई हैं. बता दें कि आज सबसे कम 18 डिग्रियां वेटनरी साइंस में दी गई हैं. 17 और 18 दिसंबर को संबद्ध कॉलेजों के दीक्षांत समारोह होंगे. इस दौरान 140 से ज्यादा विभागों के कुल 14,600 छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी, जबकि आज दिए गए पदकों में 67% गोल्ड मेडल्स छात्राओं के नाम हैं. 31 गोल्ड मेडल में से 21 मेडल बेटियों को दिए गए हैं.

इसे भी पढ़े-BHU दीक्षांत समारोह: तीन अलग-अलग तारीखों में कैंपस में बटेंगी डिग्रियां, 15 हजार को मिलेगी उपाधि

इन मेधावियों को दिया गया स्वर्ण पदक: MPA की छात्रा भद्रा प्रिया को चांसलर मेडल, राजा विभूति नारायण सिंह और BHU गोल्ड मेडल मिला है. वहीं BPA की छात्रा सुश्री को चांसलर मेडल, राजा विभूति नारायण सिंह और BHU गोल्ड मेडल. इन दोनों छात्राओं के साथ ही वंशिका बंसल को M.Sc बायो स्टैटस्टिक्स कोर्स में गोल्ड मेडल, अनुष्का मौर्या को B.Sc नर्सिंग कोर्स में गोल्ड मेडल, सौरभ शुक्ला को एग्रोफॉरेस्ट्री से M.Sc में गोल्ड मेडल, अपूर्वा प्रियदर्शिनी को B.Sc-Ag में गोल्ड मेडल, महाजन अर्जुन दीपक को MDS कोर्स में गोल्ड मेडल, अमन त्रिवेदी को MA संस्कृत कोर्स में गोल्ड मेडल, पल्लवी दास को B.Ed कोर्स में गोल्ड मेडल, शिवानी को एजुकेशन MA कोर्स में गोल्ड मेडल, जागृति मिश्रा को BA.LLB कोर्स में गोल्ड मेडल, चंदन सिंह को अप्लाईड फाइन आर्ट्स BFA में गोल्ड मेडल मिला है.

छात्राओं को सबसे अधिक मिले गोल्ड मेडल: इनके साथ ही सत्यम त्रिपाठी को अप्लाईड फाइन आर्ट्स से MFA में गोल्ड मेडल, प्रणव त्रिपाठी को वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री के स्नातक में गोल्ड मेडल, दक्षिता को जियोलॉजी से B.Sc में गोल्ड, अनुप्रिया यादव को बॉटनी M.Sc में गोल्ड, अमन सिंह को आचार्य में गोल्ड मेडल, विमलेश कुमार शुक्ला को शास्त्री में गोल्ड मेडल मिला है. तन्वी बाजपेयी को साइकोलॉजी MA में गोल्ड मेडल, अभिनव यादव को जियोग्राफी BA में गोल्ड मेडल, योगिता बजाज को M.Com में गोल्ड मेडल, साक्षी कादियान को MBA में गोल्ड मेडल, सरिता गुप्ता को आयुर्वेद से बीफार्मा में गोल्ड मेडल, आयुषी शर्मा को BDS में गोल्ड मेडल, श्रेया शुक्ला को BA संस्कृत में गोल्ड मेडल, अद्रिका को कॉमर्स B.Com में गोल्ड मेडल और मनीषा बतवाल को LLM में गोल्ड मेडल मिला है.

14000 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां: सेंट्रल ऑफिस में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा, कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 16, 17 और 18 दिसंबर के इस दीक्षांत समारोह में कुल 14,000 से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी. आज का दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया है, जबकि दो दिन में अलग-अलग फैकल्टी में उपाधि वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि 67% गोल्ड मेडल्स पर बेटियों का कब्जा हो गया है. 27 गोल्ड मेडलिस्टों में से 18 छात्राएं हैं, जिन्हें गोल्ड मेडल मिलेंगे. वहीं, BHU का सबसे प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल चांसलर, राजा विभूति नारायण सिंह और यूनिवर्सिटी मेडल भी 2 छात्राओं के ही नाम दर्ज किया गया है.

आगे चलकर सुश्री बनना चाहती हैं सितार वादक: चांसलर मेडल, राजा विभूति नारायण सिंह और BHU गोल्ड मेडल पाने वाली BPA की छात्रा सुश्री ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई के लिए मन लगाकर तैयारी करती थीं. उन्हें आज मेडल पाकर बहुत ही खुशी हो रही है. इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता के साथ ही अपने टीचर्स का भी आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही सुश्री ने कहा, कि वह आगे चलकर सितार वादक बनना चाहती हैं. इसके लिए वह रोजाना रियाज भी करती रहती हैं. उसी का परिणाम है कि आज उन्हें पदक हालित हुए हैं. वहीं, चांसलर मेडल राजा विभूति नारायण सिंह और BHU गोल्ड मेडल पाने वाली MPA की छात्रा भद्रा प्रिया ने भी अपनी इस सफलता पर माता-पिता और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़े-बीएचयू दीक्षांत समारोह: छात्र ने उपाधि लेने से किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.