वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कला संकाय प्रमुख (डीन, फैकल्टी ऑफ आर्ट) एवं हिन्दी के प्रख्यात विद्वान प्रो. विजय बहादुर सिंह को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है. प्रो. सिंह को अकादमी के प्रतिष्ठित 'डॉ. सुगरा मेहंदी कौमी यकजहती सम्मान 2020' के तहत एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफ उल वरा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा की गई. प्रो. सिंह भारत में हिन्दी के मूर्धन्य विद्वान है. प्रो. विजय बहादुर सिंह वर्तमान में कला संकाय के हिन्दी विभाग तथा पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण विभाग के अध्यक्ष भी हैं. उन्होने हिन्दी के साथ-साथ उर्दू के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न किया और उर्दू विषय के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
समीक्षा एवं शोध सम्बन्धित लगभग 12 पुस्तकों पर उनके लेखन कार्य प्रकाशित हुए है. प्रो. विजय बहादुर सिंह के अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं. उन्हें कई प्रतिष्ठित संस्थानों से पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया. उर्दू विभाग एवं कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. आफताब अहमद ने बताया कि प्रो. विजय बहादुर सिंह हिन्दी के अब तक के पहले विद्वान हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने इस सम्मान के लिए चुना है.
यह भी पढ़ें: राज्यपाल ब्रज की विभूतियों को ब्रज रत्न अवार्ड से करेंगी सम्मानित
उन्होंने कहा कि कौमी एकता के लिए दिया जाने वाला यह पुरस्कार प्रो. विजय बहादुर सिंह को प्रदान किया जाना न केवल संकाय बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है. इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी. यह सम्मान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें प्रदान करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप