वाराणसी: भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म 'मंडप' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. ट्रेलर जारी होने के बाद से ही दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता देखी जा रही थी. वहीं, फिल्म के अभिनेता निरहुआ ने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि परिवार के साथ इस फिल्म को देखें. यह फिल्म देशभर में एकसाथ कई सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
![फिल्म के एक सीन में आम्रपाली दुबे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/up-02-mandap-photo-7209211_29092023110233_2909f_1695965553_1070.jpg)
निरहुआ ने लोगों से की फिल्म देखने की अपील: फिल्म के निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि फिल्म 'मंडप' देशभर में रिलीज हुई है. उम्मीद है हमारी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के बिग स्केल पर बनाया गया है. फिल्म की कहानी के अनुसार, फिल्म की भव्यता दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है. वहीं, निरहुआ ने कहा कि मंडप एक स्वस्थ मनोरंजन वाली फिल्म है. फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्द-गिर्द है. फिल्म को आनंद सिंह ने निर्देशित किया है.
!['मंडप' एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/up-02-mandap-photo-7209211_29092023110233_2909f_1695965553_25.jpg)