ETV Bharat / state

Bhojpuri Cinema: सोशल मीडिया पर फोटो डालते ही ट्रोल हुई काजल राघवनी, यूजर्स बोले-बहुत कलुई हो - काजल राघवानी की ट्रोलिंग

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Bhojpuri actress Kajal Raghwani) अपनी पुरानी तस्वीरों के कारण ट्रोलिंग का शिकार(Trolling of actress Kajal Raghwani) हो रही है. उनके फॉलोअर्स और फैंस भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं.

Bhojpuri actress Kajal Raghwani
Bhojpuri actress Kajal Raghwani
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 8:33 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. अक्सर काजल अलग-अलग फोटोज अपने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती रहती हैं. लोग उनकी तस्वरीं पर खूब प्यार बरसाते है, इसीलिए उनकी फोटो पर लाखों में लाइक्स आते हैं. मगर इस बार उन्हें फैन्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. काजल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं. इन तस्वीरों पर उनके फॉलोअर्स और फैंस कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं. इन फोटोज में काजल सन बाथ लेती दिख रही हैं. सूरज की रोशनी में उनका बिना मेकअप का चेहरा साफ नजर आ रहा है. ऐसे में ट्रोलर्स ने भद्दे-भद्दे कमेंट करते हुए उनकी तस्वीर का मजाक उड़ाया है.

काजल अब काली- काली हो गई
काजल ने अपनी जो तस्वीर अपलोड की है. उसमें उन्होंने न तो मेकअप किया हुआ है और न ही किसी तरह का टचअप किया है. जिसपर उनके एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कमेंट किया है," काजल अब काली- काली हो गई". वहीं, दूसरे ने कमेंट किया है "कम से कम फिल्टर लगा लेना चाहिए था". वहीं, एक ट्रोलर ने कमेंट में लिखा, 'बिना मेकअप कितनी भद्दी लगती हो'. एक ने लिखा, 'बहुत कलुई हो काजल.' इसी तरह के भंदे कमेंट लोग काजल की तस्वीरों पर कर रही हैं.

अभिनेत्री काजल राघवानी
अभिनेत्री काजल राघवानी

भोजपुरी फिल्म सुगना से किया था डेब्यू
गौरतलब है, काजल राघवानी ने साल 2011 में भोजपुरी फिल्म 'सुगना' के जरिए भोजपुरी में डेब्यू किया था. काजल ने 'प्रतिज्ञा 2',' हुकुमत',' पटना से पाकिस्तान', 'मुकद्दर', 'मेहंदी लगा के रखना' और 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' जैसी फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई. इसके साथ ही 2016 में दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्ट्रेस पीपुल्स च्वाइस अवार्ड भी जीता. काजल अपने अभिनय और लुक की वजह से अपने फैंस के बीच काफी फेमस हैं. वह सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखती हैं. मगर इस बीच वह ट्रोलर्स का निशाना बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिनेमा के इन एक्टर्स की किसी से नहीं छिपी दुश्मनी, एक ने तो लाइव आकर निकाली भड़ास

यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को भाया छॉलीवुड, छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय को लेकर हैं खुश

वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. अक्सर काजल अलग-अलग फोटोज अपने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती रहती हैं. लोग उनकी तस्वरीं पर खूब प्यार बरसाते है, इसीलिए उनकी फोटो पर लाखों में लाइक्स आते हैं. मगर इस बार उन्हें फैन्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. काजल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं. इन तस्वीरों पर उनके फॉलोअर्स और फैंस कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं. इन फोटोज में काजल सन बाथ लेती दिख रही हैं. सूरज की रोशनी में उनका बिना मेकअप का चेहरा साफ नजर आ रहा है. ऐसे में ट्रोलर्स ने भद्दे-भद्दे कमेंट करते हुए उनकी तस्वीर का मजाक उड़ाया है.

काजल अब काली- काली हो गई
काजल ने अपनी जो तस्वीर अपलोड की है. उसमें उन्होंने न तो मेकअप किया हुआ है और न ही किसी तरह का टचअप किया है. जिसपर उनके एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कमेंट किया है," काजल अब काली- काली हो गई". वहीं, दूसरे ने कमेंट किया है "कम से कम फिल्टर लगा लेना चाहिए था". वहीं, एक ट्रोलर ने कमेंट में लिखा, 'बिना मेकअप कितनी भद्दी लगती हो'. एक ने लिखा, 'बहुत कलुई हो काजल.' इसी तरह के भंदे कमेंट लोग काजल की तस्वीरों पर कर रही हैं.

अभिनेत्री काजल राघवानी
अभिनेत्री काजल राघवानी

भोजपुरी फिल्म सुगना से किया था डेब्यू
गौरतलब है, काजल राघवानी ने साल 2011 में भोजपुरी फिल्म 'सुगना' के जरिए भोजपुरी में डेब्यू किया था. काजल ने 'प्रतिज्ञा 2',' हुकुमत',' पटना से पाकिस्तान', 'मुकद्दर', 'मेहंदी लगा के रखना' और 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' जैसी फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई. इसके साथ ही 2016 में दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्ट्रेस पीपुल्स च्वाइस अवार्ड भी जीता. काजल अपने अभिनय और लुक की वजह से अपने फैंस के बीच काफी फेमस हैं. वह सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखती हैं. मगर इस बीच वह ट्रोलर्स का निशाना बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिनेमा के इन एक्टर्स की किसी से नहीं छिपी दुश्मनी, एक ने तो लाइव आकर निकाली भड़ास

यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को भाया छॉलीवुड, छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय को लेकर हैं खुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.