ETV Bharat / state

आकांक्षा दुबे मौत मामले में आरोपी समर सिंह को रिमांड पर लेगी वाराणसी पुलिस, इन सवालों के जानेगी जवाब

पुलिस भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह को गाजियाबाद से वाराणसी देर रात या शनिवार की सुबह लेकर पहुंचेगी. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 7:57 PM IST

आकांक्षा दुबे मौत मामले में वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह को गाजियाबाद में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे वाराणसी लाने के लिए वहां से निकल चुकी है. माना जा रहा है कि देर रात या शनिवार की सुबह पुलिस उसे लेकर वाराणसी पहुंच जाएगी और कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.

आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी 25 मार्च को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के होटल के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली थी. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस वक्त आकांक्षा के कमरे का ताला नहीं खुला था, उस वक्त होटल के स्टाफ ने मास्टर-की से होटल के कमरे को बिना पुलिस की मौजूदगी में खोला था. इसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं.

इन सवालों के जवाब के तलाशने के लिए आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी लगातार न्यायालय में गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने न्यायालय में पुलिस के खिलाफ भी एप्लीकेशन दी है. पुलिस की तरफ से खुद बोलकर तहरीर लिखवाने और मधु दुबे की तरफ से लगाए गए आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज न करने की बात भी कही गई है. जिसके बाद समर सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है और इसे आत्महत्या ही माना जा रहा है. उसने क्या खाया था क्या पिया था और उसके शरीर में क्या अल्कोहल मिला या नहीं यह स्पष्ट नहीं हुआ है. उसकी विसरा रिपोर्ट संरक्षित रखी गई है. विसरा रिपोर्ट की जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी. बिना विसरा रिपोर्ट आए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

वहीं आकांक्षा दुबे की मां इस मामले में लगातार पुलिस पर ही हमलावर हो रही हैं. आकांक्षा दुबे की मां का कहना है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. समर सिंह गिरफ्तार तो हो गया है, लेकिन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तभी हो पाएगी जब उसके ऊपर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा.

ये भी पढ़ेंः Akanksha Dubey Suicide Case: गायक समर सिंह गाजियाबाद सीजेएम कोर्ट में पेश, खुलेंगे कई राज

आकांक्षा दुबे मौत मामले में वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह को गाजियाबाद में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे वाराणसी लाने के लिए वहां से निकल चुकी है. माना जा रहा है कि देर रात या शनिवार की सुबह पुलिस उसे लेकर वाराणसी पहुंच जाएगी और कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.

आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी 25 मार्च को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के होटल के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली थी. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस वक्त आकांक्षा के कमरे का ताला नहीं खुला था, उस वक्त होटल के स्टाफ ने मास्टर-की से होटल के कमरे को बिना पुलिस की मौजूदगी में खोला था. इसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं.

इन सवालों के जवाब के तलाशने के लिए आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी लगातार न्यायालय में गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने न्यायालय में पुलिस के खिलाफ भी एप्लीकेशन दी है. पुलिस की तरफ से खुद बोलकर तहरीर लिखवाने और मधु दुबे की तरफ से लगाए गए आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज न करने की बात भी कही गई है. जिसके बाद समर सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है और इसे आत्महत्या ही माना जा रहा है. उसने क्या खाया था क्या पिया था और उसके शरीर में क्या अल्कोहल मिला या नहीं यह स्पष्ट नहीं हुआ है. उसकी विसरा रिपोर्ट संरक्षित रखी गई है. विसरा रिपोर्ट की जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी. बिना विसरा रिपोर्ट आए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

वहीं आकांक्षा दुबे की मां इस मामले में लगातार पुलिस पर ही हमलावर हो रही हैं. आकांक्षा दुबे की मां का कहना है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. समर सिंह गिरफ्तार तो हो गया है, लेकिन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तभी हो पाएगी जब उसके ऊपर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा.

ये भी पढ़ेंः Akanksha Dubey Suicide Case: गायक समर सिंह गाजियाबाद सीजेएम कोर्ट में पेश, खुलेंगे कई राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.