वाराणसी: पीएम मोदी के खिलाफ 2019 लोकसभा चुनाव में खड़े हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने शनिवार को रोड शो किया. उनका रोड शो आचार संहिता का उल्लंघन करता दिखा.भीम आर्मीचीफ और उनके कार्यकर्ताओं को शाम 4:30 बजे तक रोड शो करने की अनुमति मिली थी. साथ ही चंद्रशेखर और उनके साथी प्रशासन की रखी शर्तों का उल्लंघन करते दिखे.
चंद्रशेखर को प्रशासन की तरफ से सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक रोड शो करने की अनुमति मिली थी. इसके 40 मिनट बाद तक भीम आर्मी का रोड शो चला. रोड शो खत्म होने का पत्र प्रशासन को समय सीमा में सौंपने के बाद भीम आर्मी रविदास गेट से रविदास मंदिर तक रैली की अवस्था में पहुंची. यहां चंद्रशेखर ने मंदिर में दर्शन किया.
वहीं एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का कहना है कि भीम आर्मी ने रविदास गेट पर समय सीमा के अंदर लिखित सौंप दिया था कि उनका रोड शो समाप्त हो चुका है. अगर 4:30 बजे के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता कहीं भी रोड शो करते पाए गए हैं तो प्रशासन इसकी जांच करेगा. उनकी रैली के वीडियो मंगवाए जाएंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एडीएम सिटी का कहना है कि उपासना के स्थल पर जाने के लिए किसी को भी मनाही नहीं है. साथ ही कहा किउन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है या नहीं यह बात वीडियो देखने के बाद ही साफ हो पाएगी.