ETV Bharat / state

बनारस में बेवफा चाय वाला, दुकानदार ने ग्राहकों को बतायी अपनी लव स्टोरी - Bewafa chai wala

वाराणसी में बेवफा चाय वाला स्टॉल की खूब चर्चा है. लोगों को चाय स्टॉल के नाम के साथ-साथ इसका स्वाद भी खूब पंसद आ रहा है. दुकान के मालिक ने स्टॉल के नाम के पीछे की कहानी भी बताई. उसने कहा अब मैंने उस बेवफा को भूला दिया है.

Etv Bharat
बनारस में बेवफा चाय वाला
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:48 AM IST

बेवफा चाय वाला दुकानदार ने अपनी लव स्टोरी बतायी

वाराणसीः काशी हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जाना जाता है. इसी कड़ी में बनारस में इन दिनों एक चाय की दुकान की खूब चर्चा हो रही है. वजह है इस चाय के स्टॉल का अनोखा नाम, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. 'बेवफा चाय वाला'. इस दुकान का नाम जितना अनोखा है, ग्रहकों का कहना है कि उतना ही इस चाय में स्वाद भी है. बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित इस दुकान की चाय लोगों को खूब पसंद आ रही है.

प्यार में खाया धोखा खोल ली बेवफा चाय की दुकानः दुकान के मालिक अनुराग सोनकर ने 'बेवफा चाय वाला' के नाम के पीछे की कहानी भी बताई. उन्होंने कहा कि मुझे भी प्यार में धोखा मिला था. एक लड़की ने मुझसे वेबफाई की थी. इसके बाद से मैंने स्मोकिंग और चाय बहुत ज्यादा पीना शुरू कर दिया था. पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च हो रहे थे और वो उसे भूल भी नहीं पा रहे थे. इसके बाद उन्होंने उसकी याद में बेवफा चाय वाला के नाम से चाय की दुकान खोल ली. जो लोगों को खूब पसंद आ रही है और अब उन्होंने उस बेवफा को भुला भी दिया है.

प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रुपये में चायः अनुराग ने बताया इससे मेरी अच्छी आमदनी भी हो जाती हैं. प्यार में धोखा खाये हुए लोगों को 10 रुपये की एक चाय दी जाती है, वहीं अगर प्रेमी जोड़े स्टॉल पर आते है, तो उन्हें 15 रुपया में चाय दी जाती है. बता दें कि बेवफा चाय वाला लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग यहां चाय पीने के बाद सेल्फी भी ले रहे हैं. हर दिन चाय की दुकान पर भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है.

वहीं स्टॉल पर आने वाले ग्राहकों का कहना था कि बेवफा चाय वाला नाम ही अपनी ओर खींचता है. उसने बताया कि नाम देखकर चाय पीने आया. चाय का स्वाद भी अलग था. अच्छा लगा कि बनारस में भी इस तरह की अलग स्टाल खुली है. वहीं एक और ग्राहक ने बताया कि दूर से ही बेवफा चाय वाला नजर आता है. स्टॉल वाले के साथ ऐसा क्या हुआ होगा जो उसने बेवफा चाय वाला स्टाल नाम से चाय की दुकान खोल ली. ये जानने के ईच्छा में भी लोग आते है. चाय अच्छी है लेकिन नाम सबसे अच्छा है.

ये भी पढ़ेंः ई रिक्शा चालक की बीच सड़क पर युवती ने की चप्पलों से पिटाई, देखें VIDEO

बेवफा चाय वाला दुकानदार ने अपनी लव स्टोरी बतायी

वाराणसीः काशी हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जाना जाता है. इसी कड़ी में बनारस में इन दिनों एक चाय की दुकान की खूब चर्चा हो रही है. वजह है इस चाय के स्टॉल का अनोखा नाम, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. 'बेवफा चाय वाला'. इस दुकान का नाम जितना अनोखा है, ग्रहकों का कहना है कि उतना ही इस चाय में स्वाद भी है. बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित इस दुकान की चाय लोगों को खूब पसंद आ रही है.

प्यार में खाया धोखा खोल ली बेवफा चाय की दुकानः दुकान के मालिक अनुराग सोनकर ने 'बेवफा चाय वाला' के नाम के पीछे की कहानी भी बताई. उन्होंने कहा कि मुझे भी प्यार में धोखा मिला था. एक लड़की ने मुझसे वेबफाई की थी. इसके बाद से मैंने स्मोकिंग और चाय बहुत ज्यादा पीना शुरू कर दिया था. पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च हो रहे थे और वो उसे भूल भी नहीं पा रहे थे. इसके बाद उन्होंने उसकी याद में बेवफा चाय वाला के नाम से चाय की दुकान खोल ली. जो लोगों को खूब पसंद आ रही है और अब उन्होंने उस बेवफा को भुला भी दिया है.

प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रुपये में चायः अनुराग ने बताया इससे मेरी अच्छी आमदनी भी हो जाती हैं. प्यार में धोखा खाये हुए लोगों को 10 रुपये की एक चाय दी जाती है, वहीं अगर प्रेमी जोड़े स्टॉल पर आते है, तो उन्हें 15 रुपया में चाय दी जाती है. बता दें कि बेवफा चाय वाला लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग यहां चाय पीने के बाद सेल्फी भी ले रहे हैं. हर दिन चाय की दुकान पर भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है.

वहीं स्टॉल पर आने वाले ग्राहकों का कहना था कि बेवफा चाय वाला नाम ही अपनी ओर खींचता है. उसने बताया कि नाम देखकर चाय पीने आया. चाय का स्वाद भी अलग था. अच्छा लगा कि बनारस में भी इस तरह की अलग स्टाल खुली है. वहीं एक और ग्राहक ने बताया कि दूर से ही बेवफा चाय वाला नजर आता है. स्टॉल वाले के साथ ऐसा क्या हुआ होगा जो उसने बेवफा चाय वाला स्टाल नाम से चाय की दुकान खोल ली. ये जानने के ईच्छा में भी लोग आते है. चाय अच्छी है लेकिन नाम सबसे अच्छा है.

ये भी पढ़ेंः ई रिक्शा चालक की बीच सड़क पर युवती ने की चप्पलों से पिटाई, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.