वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय विज्ञान संस्थान में विज्ञान भवन जिला प्रशासन और विद्या भारती के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय आंगनवाडी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंद बेन पटेल शामिल हुई. इस दौरान उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह कार्यक्रम में मौजूद रही.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग आंगनबाड़ी में बच्चों को अच्छा राह दिखाने का कार्य कर रहे हैं. यह बहुत ही सौभाग्य की बात है.
'किशोरियों पर दें ध्यान'
आंगनबाड़ी के प्रशिक्षण शिविर में अपनी बात रखते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि हमें सबसे ज्यादा जरूरत है किशोरियों पर ध्यान देने की. क्योंकि यही किशोरियां आगे चलकर मां बनती है. अगर यह कमजोर होंगी तो इनका बच्चा भी कमजोर होगा. वह बच्चा कुपोषण का शिकार होगा. जिसपर हमें बहुत ही खर्च करना होगा. उन्होंने कहा कि इसलिए वे स्वास्थ्य विभाग से चाहती हैं कि जितनी भी लड़कियां हैं. उनके खून का परीक्षण होना चाहिए. जिसमें ब्लड की कमी है उनका उपचार होना चाहिए.
'दहेज प्रथा खत्म करने से होगी समाज की भलाई'
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि जितने भी सरकारी विभाग में लोग हैं. उन्हें संकल्प लेना चाहिए कि वे दहेज नहीं लेंगे. ऐसा सभी को करना चाहिए. जिससे यह कुरीति एक दिन खत्म हो जाएगी.
'गर्भ संस्कार पर ध्यान देना जरूरी'
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को गर्भ संस्कार पर ध्यान देना चाहिए. यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि हम सभी ने अभिमन्यु की कथा सुनी है. ऐसा सच में होता है. कई उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 9 महीने तक हमें अच्छे संस्कार लेने चाहिए ताकि उसका प्रभाव बच्चे पर पड़े.
इसे भी पढे़ं- गुजरात की तर्ज पर होंगे यूपी के आंगनबाड़ी केंद्र : मंत्री स्वाति सिंह