वाराणसी: देश भर में बैंकों के विलय को रोकने, बैंककर्मियों की सुरक्षा पुख्ता और सभी बैंकों में समुचित भर्ती जैसी मांगों को लेकर आज बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) ने आह्वान पर 22 अक्टूबर को पूरे देश में बैंककर्मी हड़ताल पर हैं.
वाराणसी में भी तमाम बैंकों में या तो ताले लटकते रहे या बैंककर्मी अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते दिखाई दिए. दरअसल बीते दिनों सरकार ने 10 से ज्यादा बैंकों का विलय करने की घोषणा की है, जिसके बाद बैंक कर्मचारी लगातार सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. सुबह बैंक खुलने के समय से ही बैंक कर्मचारी बैंकों के बाहर नारेबाजी कर सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- बैंककर्मियों की कल हड़ताल, प्रभावित हो सकता है कामकाज
सरकार के इस फैसले से बैंक कर्मियों पर वर्क लोड तो बढ़ेगा. साथ में बेरोजगार होने का भी डर बना रहेगा, जिसकी वजह से लगातार बैंक कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं.
-सुशील कुमार गुप्ता, बैंक कर्मचारी