वाराणसी : इस महीने 11 से 13 जून तक वाराणसी में जी-20 देशों की विशेष बैठक आयोजित होने जा रही है. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वाराणसी में इस बार जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों के अलावा एस जयशंकर इस बैठक मैं मौजूद रहेंगे. बैठक से पहले शहर बनारस को सजाने संवारने की विशेष तैयारी चल रही है, जिसके लिए वाराणसी नगर निगम ने पिछली बार हुई बैठक से सबक लेते हुए शहर बनारस के तीन नए रूट का कायाकल्प करने की तैयारी शुरू की है. पिछले बार पूरा फोकस वरुणा पार के इलाके में था, जबकि इस बार शहर बनारस के अलग-अलग रूट को विकसित करने और विदेशों की तर्ज पर यहां पर कार्य करने का काम शुरू किया गया है.
![जी-20 में आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-2-g20-plan-7200982_06062023172213_0606f_1686052333_63.jpg)
इस बारे में नगर आयुक्त शिबू गिरी ने बताया है कि '11 से 13 जून तक वाराणसी में आयोजित होने वाली जी-20 सम्मेलन की विशेष बैठक को लेकर नगर निगम ने पूरा प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत इस बार हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि मौसम का साथ भी हमें मिलेगा. क्योंकि भीषण गर्मी और उमस के बाद बारिश की संभावना अभी बन रही है. जिसकी वजह से हमारे द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे एक बार फिर से हरे भरे नजर आएंगे. इसके अतिरिक्त जी-20 बैठक से पहले शहर के तीन रूटों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. पिछली बार नगर निगम ने वरुणा पार क्षेत्र के अलग-अलग रास्तों को डिवेलप करने का काम किया था, जबकि इस बार शहर के तीन अलग-अलग रूट का चयन किया गया है. इसमें मुख्य रूप से श्री काशी विश्वनाथ धाम मार्ग के अलावा बीएचयू मार्ग मैदागिन से श्री काशी विश्वनाथ धाम मार्ग के सुंदरीकरण का काम शुरू किया गया है.'
![जी-20 को लेकर तैयारियां जोरों पर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-2-g20-plan-7200982_06062023172213_0606f_1686052333_1011.jpg)
यह है प्लान : नगर आयुक्त ने बताया कि 'इन सभी रूट पर सबसे पहले अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया है. जिससे यहां पर काम करने के लिए हमें जगह मिल सके. इसके बाद यहां पर पाथवे बनाने का काम शुरू है, ताकि सड़क के दोनों और फुटपाथ की व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जा सके. इसके अलावा चौराहों पर पड़ने वाले पार्क और अन्य जगहों पर बेहतरीन तरीके की स्ट्रीट लाइट और स्ट्रक्चर पर अच्छी तरह से लाइटिंग की व्यवस्था करके इन्हें डिवेलप किया जा रहा है. यह व्यवस्था नॉर्मली मेट्रो सिटीज या फिर विदेशों में देखने को मिलती है, लेकिन पहली बार वाराणसी में विशेष तरह की लाइटें और अन्य व्यवस्थाओं को इस बार जी-20 बैठक से पहले शहर के सुंदरीकरण में लागू किया जा रहा है. सड़कों के मरम्मत से लेकर साफ-सफाई लाइटिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है. सारे मकानों को एक रंग में रंगने का काम भी पूरा किया जा चुका है. इसके अलावा तारों के जंजाल को हटवाने के साथ ही अतिक्रमण हटाने का काम चलाया जा रहा है. इन रूटों पर पड़ने वाली सभी दुकानों के बोर्ड को एक रंग एक रूप में किया जा रहा है, जिसके लिए टीमें लगाई गई हैं.'
यह भी पढ़ें : IFS निहारिका सिंह को ईडी ने भेजा नोटिस, धोखाधड़ी के शिकार निवेशकों को जगी उम्मीद