ETV Bharat / state

बनारस में वर्ल्ड कप का खुमार: बुनकर ने तैयार की 'वर्ल्ड कप स्पेशल साड़ी', भारत जीता तो खिलाड़ियों को देंगे खास गिफ्ट

भारत में क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup In India) एक त्योहार की तरह देखा जाता है. जैसे ही विश्व कप की शुरुआत होती है, घरों में क्रिकेट के चैनल सब्सक्राइब कर लिए जाते हैं. इसे यादगार बनाने के लिए क्रिकेट प्रेमी वाराणसी के एक बुनकर ने स्पेशल साड़ी (World Cup Special Saree) तैयारी की है. इस पर वर्ल्ड कप की डिजाइन को उकेरा गया है.

बनारस के बुनकर ने तैयार की 'वर्ल्ड कप स्पेशल साड़ी
बनारस के बुनकर ने तैयार की 'वर्ल्ड कप स्पेशल साड़ी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 10:46 PM IST

बनारस के बुनकर ने तैयार की 'वर्ल्ड कप स्पेशल साड़ी

वाराणसी: क्रिकेट का विश्व कप शुरू हो चुका है. हर तरफ इसका खुमार देखने को मिल रहा है. हर कोई अपनी तरफ से इसे यादगार बनाने में जुटा हुआ है. ऐसी ही क्रिकेट की खुमारी वाराणसी में देखने को मिल रही है. वाराणसी के रहने वाले बुनकर और डिजाइनर सर्वेश श्रीवास्तव ने एक ऐसी साड़ी तैयार की है, जिसमें विश्व कप को लेकर डिजाइन उकेरी गई है. इस साड़ी की खासियत यह है कि यह प्योर सिल्क की है और इसे खास क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया है. इसमें वर्ल्ड कप की डिजाइन को भी उकेरा गया है. भारत के जीतने पर सर्वेश यह साड़ी सभी खिलाड़ियों को गिफ्ट में देंगे.

साड़ी पर उकेरी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी
साड़ी पर उकेरी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी
टीम के 15 सदस्यों को मुफ्त मिलेगी साड़ी: काश्याम सृजन फाउंडेशन के ट्रस्टी व बनारसी साड़ी के करोबारी सर्वेश श्रीवास्तव ने इस बारे में खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि यह सब काशी के बाबा भोलेनाथ की देन है. हमारे ट्रस्ट काश्याम सृजन फाउंडेशन का टैगलाइन ही है 'हर कृतित्व हर-हर'. भोलेनाथ की कृपा से यह हमारे दिमाग में आया था. इसे हम विश्व क्रिकेट महोत्सव बोल रहे हैं. इस महोत्सव से जुड़ी समसामयिक चीजें बनाने के लिए हमने इस क्रिकेट को लेकर साड़ी तैयार की है. इच्छा है कि भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाए तो मैं टीम के 15 सदस्यों को एक-एक साड़ी अपनी तरफ से गिफ्ट में दूंगा.
विश्वकप में भारत के जीतने पर खिलाड़ियों को दी जाएगी गिफ्ट
विश्वकप में भारत के जीतने पर खिलाड़ियों को दी जाएगी गिफ्ट
बाजार में साड़ी की कीमत 20 हजार रुपये: उन्होंने बताया कि यह साड़ी कतान और प्योर सिल्क की है. कतान बाई कतान इसे तैयार किया गया है. इसमें वीवीनॉट लगा हुआ है. इस साड़ी की बाजार में कीमत 20,000 हजार रुपये से ऊपर पड़ेगी. हमारे क्रिकेट प्रेमियों के लिए, जो हमारे यहां से डायरेक्ट इस साड़ी को लेता है, उसके लिए इसका दाम 18,000 रुपये है. साड़ी के आंचल पर विश्व कप का लोगो है. इसके अलावा पूरी साड़ी पर क्रिकेट का बैट, स्टम्प, गेंद इसके साथ ही विश्व कप ट्रॉफी की डिजाइन को बनाया गया है. वाराणसी में बनी इस क्रिकेट को समर्पित साड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही है.पीएम मोदी और उनकी मां की उकेरी थी तस्वीर: बता दें कि सर्वेश श्रीवास्तव वाराणसी के डिजाइनर और करोबारी हैं. इनकी साड़ियों की डिजाइन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहती है. उन्होंने अलग-अलग आयोजनों पर कई बार अलग-अलग तरीके की डिजाइन साड़ियों पर तैयार की हैं. इन्होंने इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर साड़ी पर उकेरी थी. इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी डिजाइन तैयार की थी. ऐसी ही अलग-अलग डिजाइन तैयार कर वह आयोजनों और लोगों को अपनी साड़ियां समर्पित करते रहते हैं. उन्होंने कमल के फूल की डिजाइन भी साड़ियों पर उकेरी थी. इनकी साड़ियों की डिमांग बाजार में काफी रहती है.

यह भी पढ़ें: अब बनारसी साड़ी खरीदना हुआ महंगा, व्यापारियों ने बताई असली वजह

यह भी पढ़ें: बनारसी साड़ियों का रंग गंगा को बना रहा मैला, जहरीली होती जा रही नदी, 35 फैक्ट्रियों को नोटिस

बनारस के बुनकर ने तैयार की 'वर्ल्ड कप स्पेशल साड़ी

वाराणसी: क्रिकेट का विश्व कप शुरू हो चुका है. हर तरफ इसका खुमार देखने को मिल रहा है. हर कोई अपनी तरफ से इसे यादगार बनाने में जुटा हुआ है. ऐसी ही क्रिकेट की खुमारी वाराणसी में देखने को मिल रही है. वाराणसी के रहने वाले बुनकर और डिजाइनर सर्वेश श्रीवास्तव ने एक ऐसी साड़ी तैयार की है, जिसमें विश्व कप को लेकर डिजाइन उकेरी गई है. इस साड़ी की खासियत यह है कि यह प्योर सिल्क की है और इसे खास क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया है. इसमें वर्ल्ड कप की डिजाइन को भी उकेरा गया है. भारत के जीतने पर सर्वेश यह साड़ी सभी खिलाड़ियों को गिफ्ट में देंगे.

साड़ी पर उकेरी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी
साड़ी पर उकेरी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी
टीम के 15 सदस्यों को मुफ्त मिलेगी साड़ी: काश्याम सृजन फाउंडेशन के ट्रस्टी व बनारसी साड़ी के करोबारी सर्वेश श्रीवास्तव ने इस बारे में खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि यह सब काशी के बाबा भोलेनाथ की देन है. हमारे ट्रस्ट काश्याम सृजन फाउंडेशन का टैगलाइन ही है 'हर कृतित्व हर-हर'. भोलेनाथ की कृपा से यह हमारे दिमाग में आया था. इसे हम विश्व क्रिकेट महोत्सव बोल रहे हैं. इस महोत्सव से जुड़ी समसामयिक चीजें बनाने के लिए हमने इस क्रिकेट को लेकर साड़ी तैयार की है. इच्छा है कि भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाए तो मैं टीम के 15 सदस्यों को एक-एक साड़ी अपनी तरफ से गिफ्ट में दूंगा.
विश्वकप में भारत के जीतने पर खिलाड़ियों को दी जाएगी गिफ्ट
विश्वकप में भारत के जीतने पर खिलाड़ियों को दी जाएगी गिफ्ट
बाजार में साड़ी की कीमत 20 हजार रुपये: उन्होंने बताया कि यह साड़ी कतान और प्योर सिल्क की है. कतान बाई कतान इसे तैयार किया गया है. इसमें वीवीनॉट लगा हुआ है. इस साड़ी की बाजार में कीमत 20,000 हजार रुपये से ऊपर पड़ेगी. हमारे क्रिकेट प्रेमियों के लिए, जो हमारे यहां से डायरेक्ट इस साड़ी को लेता है, उसके लिए इसका दाम 18,000 रुपये है. साड़ी के आंचल पर विश्व कप का लोगो है. इसके अलावा पूरी साड़ी पर क्रिकेट का बैट, स्टम्प, गेंद इसके साथ ही विश्व कप ट्रॉफी की डिजाइन को बनाया गया है. वाराणसी में बनी इस क्रिकेट को समर्पित साड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही है.पीएम मोदी और उनकी मां की उकेरी थी तस्वीर: बता दें कि सर्वेश श्रीवास्तव वाराणसी के डिजाइनर और करोबारी हैं. इनकी साड़ियों की डिजाइन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहती है. उन्होंने अलग-अलग आयोजनों पर कई बार अलग-अलग तरीके की डिजाइन साड़ियों पर तैयार की हैं. इन्होंने इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर साड़ी पर उकेरी थी. इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी डिजाइन तैयार की थी. ऐसी ही अलग-अलग डिजाइन तैयार कर वह आयोजनों और लोगों को अपनी साड़ियां समर्पित करते रहते हैं. उन्होंने कमल के फूल की डिजाइन भी साड़ियों पर उकेरी थी. इनकी साड़ियों की डिमांग बाजार में काफी रहती है.

यह भी पढ़ें: अब बनारसी साड़ी खरीदना हुआ महंगा, व्यापारियों ने बताई असली वजह

यह भी पढ़ें: बनारसी साड़ियों का रंग गंगा को बना रहा मैला, जहरीली होती जा रही नदी, 35 फैक्ट्रियों को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.