वाराणसी: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन 4.0 का एलान कर दिया गया, जो 31 मई तक चलेगा. इसके चलते काशी हिंदू विश्वविद्यालय 31 मई तक बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जैसे सर सुन्दरलाल चिकित्सालय और ट्रॉमा सेन्टर में चिकित्सा व आपातकालीन सेवाएं, डेयरी व कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शामिल सेवाएं जारी रहेंगी.
इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर किसी कार्यालय के कन्ट्रोलिंग ऑफिसर या विभागाध्यक्ष के बुलाने पर एक तिहाई कर्मचारी कार्यालय आएंगे. इन सेवाओं में लगे कर्मियों द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन किया जाएगा. इन कर्मियों को ड्यूटी पर लगाने में भी कोविड-19 के संदर्भ में जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन में घट गया बाबा विश्वनाथ का खजाना, आए महज 50 लाख रुपये
विश्वविद्यालय के जो कर्मचारी बीएचयू परिसर में रह रहे हैं वे किसी भी आपात स्थिति में 2369242, 2369134 पर बीएचयू कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं. यह समस्त जानकारी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग ने मेल के द्वारा दी है.