ETV Bharat / state

बीएचयू करेगा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 की मेजबानी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी इस साल होने वाले मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित इनोवेशन सेल एवं ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन का वार्षिक 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020' कार्यक्रम की मेजबानी करने जा रहा है. विश्वविद्यालय से कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा.

बीएचयू
बीएचयू
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 2:35 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित इनोवेशन सेल एवं ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन का वार्षिक 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020' कार्यक्रम आयोजन किया जा है. यह कार्यक्रम के देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी सोच और अद्भुत कार्य को सांझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. यह कार्यक्रम साल 2017 से लेकर हर वर्ष सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संस्करण के माध्यम से आयोजित होता रहा है. 1 अगस्त को शाम 7:00 बजे प्रधानमंत्री हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे.

सॉफ्टवेयर संस्करण
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रत्येक वर्ष विभिन्न नोडल केंद्रों पर आयोजित किया जाता है. यहां प्रतिभागी छात्र-छात्राएं विभिन्न उद्योग, प्रतिनिधि, कंपनी, सरकार इत्यादि द्वारा चयनित समस्याओं पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संस्करण के माध्यम से अपने सोच विचार प्रस्तुत करते हैं. अब तक कार्यक्रम लगातार 36 घंटों तक चलता था. इस बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजाइन किए जा रहे हैं. जिन पर प्रतिभागी छात्र-छात्राएं स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के लिए एक साथ उपस्थित हो सके.

240 प्रतियोगिता होंगी आयोजित
इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 को ऑनलाइन संचालित करने के लिए वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय को चुना गया है. जो इस पूरे कार्यक्रम में मेजबानी करेगा. इस वर्ष कुल 240 प्रतियोगिता वाले कुल 39 समूह लगभग आठ समस्या स्टेटमेंट पर प्रतिस्पर्धा करेंगे. जो कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नागरिक विमानन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन 1 अगस्त से प्रारंभ होकर 3 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से स्मार्ट हैकाथॉन 2020 की वेबसाइट www.sih.gov.in से प्रसारित किया जाएगा. सभी सुपरवाइजर अपने सुविधाजनक स्थान से क्रम में हिस्सा लेंगे, जिनको स्किल चैनल गूगल मीट क्लास से मॉनिटर किया जाएगा.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि
बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत मानव संसाधन विकास मंत्री और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री दिल्ली से इस कार्यक्रम का केंद्रीय उद्घाटन करेंगे.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित इनोवेशन सेल एवं ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन का वार्षिक 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020' कार्यक्रम आयोजन किया जा है. यह कार्यक्रम के देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी सोच और अद्भुत कार्य को सांझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. यह कार्यक्रम साल 2017 से लेकर हर वर्ष सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संस्करण के माध्यम से आयोजित होता रहा है. 1 अगस्त को शाम 7:00 बजे प्रधानमंत्री हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे.

सॉफ्टवेयर संस्करण
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रत्येक वर्ष विभिन्न नोडल केंद्रों पर आयोजित किया जाता है. यहां प्रतिभागी छात्र-छात्राएं विभिन्न उद्योग, प्रतिनिधि, कंपनी, सरकार इत्यादि द्वारा चयनित समस्याओं पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संस्करण के माध्यम से अपने सोच विचार प्रस्तुत करते हैं. अब तक कार्यक्रम लगातार 36 घंटों तक चलता था. इस बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजाइन किए जा रहे हैं. जिन पर प्रतिभागी छात्र-छात्राएं स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के लिए एक साथ उपस्थित हो सके.

240 प्रतियोगिता होंगी आयोजित
इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 को ऑनलाइन संचालित करने के लिए वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय को चुना गया है. जो इस पूरे कार्यक्रम में मेजबानी करेगा. इस वर्ष कुल 240 प्रतियोगिता वाले कुल 39 समूह लगभग आठ समस्या स्टेटमेंट पर प्रतिस्पर्धा करेंगे. जो कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नागरिक विमानन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन 1 अगस्त से प्रारंभ होकर 3 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से स्मार्ट हैकाथॉन 2020 की वेबसाइट www.sih.gov.in से प्रसारित किया जाएगा. सभी सुपरवाइजर अपने सुविधाजनक स्थान से क्रम में हिस्सा लेंगे, जिनको स्किल चैनल गूगल मीट क्लास से मॉनिटर किया जाएगा.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि
बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत मानव संसाधन विकास मंत्री और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री दिल्ली से इस कार्यक्रम का केंद्रीय उद्घाटन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.