वाराणसी: कोविड-19 के संक्रमण से पूरा विश्व प्रभावित है. वहीं भारत में 17 मई तक लॉकडाउन कर घोषित कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान शनिवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. जनपद में इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. लेकिन लॉकडाउन के कारण इस वर्ष सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए.
![महराणा प्रताप की पेंटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-1-corona-bhu-maharana-prtap-vis-with-byte-up10036_09052020205611_0905f_1589037971_401.jpg)
![छात्रा ने महाराणा प्रताप की बनाई पेंटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-1-corona-bhu-maharana-prtap-vis-with-byte-up10036_09052020205611_0905f_1589037971_996.jpg)
डॉ. वंदना तोमर ने बताया कि यह भारत देश है और हमने मुगलों से और अंग्रेजों से देश को विजयी बनाया है. एक दिन हमारे योद्धा जो कोविड-19 से लड़ रहे हैं, वह भी विजयी होंगे. उनके आत्मबल को बढ़ाने के लिए पेंटिंग बनाई है. इससे कोरोना योद्धा महाराणा प्रताप के योगदान और बलिदान को जान सकें. उन्होंने कहा कि उनकी जयंती पर मैं उनको नमन करती हूं और पूरे भारतवर्ष को महाराणा प्रताप पर गर्व रहेगा.