ETV Bharat / state

सावन में महंगा होगा बाबा विश्वनाथ का दर्शन-अनुष्ठान, मंगला आरती के रेट दोगुना - Rudrabhishek Price of Kashi Vishwanath

श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद की तरफ से श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ की आरती और धार्मिक अनुष्ठानों के नए रेट की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें सभी आरतियों और अनुष्ठानों के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 7:23 PM IST

वाराणसी: सावन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ होती है. भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के मंदिर प्रशासन द्वारा बहुत सी व्यवस्थाएं की जाती है. हर बार सावन में बाबा विश्वनाथ पर महंगाई का असर भी दिखने लगता है. भक्तों की जेब पर भी इसका गहरा असर पड़ता है.

सावन में महंगा हुआ बाबा विश्वनाथ का दर्शन
सावन में महंगा हुआ बाबा विश्वनाथ का दर्शन

इस बार भी 4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को दृष्टिगत रखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन, श्रृंगार और मंगला आरती से लेकर अन्य अनुष्ठान के रेट में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. सामान्य दिनों में सुभम दर्शन 500 रुपये होता है, जबकि इसे बढ़ाकर सावन के सोमवार पर 750 रुपये कर दिया गया है. वहीं, मंगला आरती के रेट में भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया है कि सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है. इस बार अधिक मास होने की वजह से सावन का यह पर्व 31 अगस्त तक चलेगा. इसलिए कुल 8 सोमवार और श्रावण पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ के अलग-अलग श्रृंगार किए जाएंगे.

8 सोमवार और श्रावण पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ के अलग-अलग श्रृंगार
8 सोमवार और श्रावण पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ के अलग-अलग श्रृंगार



आरती तथा धार्मिक अनुष्ठानों के बढ़े रेट

आरती तथा धार्मिक अनुष्ठानों के बढ़े रेट
आरती तथा धार्मिक अनुष्ठानों के बढ़े रेट

गोदौलिया से मैदागिन तक बनेगा नो व्हीकल जोन: शहर को सुचारू रूप से संचालित करते हुए साफ-सफाई के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महापौर अशोक तिवारी ने सर्किट हाउस में नगर निगम और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में महापौर ने रथयात्रा से दशाश्वमेध तक सड़कों किनारे लगने वाले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने को कहा.

बाबा काशी विश्वनाथ
बाबा काशी विश्वनाथ

महापौर ने कहा कि गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाने की योजना है. इसलिए अभियान चलाने से पूर्व लोगों को लाउडस्पीकर से इसकी सूचना अवश्य दी जाए. अभियान चलाने से पहले व्यापार मंडल से वार्ता करके सहमति बनाई जायेगी. मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, ताकि शहर को साफ किया जा सके.

उन्होंने कहा अभियान केवल खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने भिक्षाटन को लेकर चल रहे अभियान को लगातार चलाने को कहा गया. पुलिस कमिश्नर ने अतिक्रमण मुक्त अभियान में पुलिस प्रशासन के सहयोग का आश्वासन दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम पूरी तरह विकास कार्यों को लेकर तत्पर है तथा स्वच्छता व जाम को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा. तालाबों के विकास को लेकर नगर निगम द्वारा लगातार योजना बनाई जा रही है.



यह भी पढे़ं: वाराणसी हो गई 67 साल की, जानिए कब मनाया जाता है काशी नगरी का जन्मदिन

वाराणसी: सावन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ होती है. भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के मंदिर प्रशासन द्वारा बहुत सी व्यवस्थाएं की जाती है. हर बार सावन में बाबा विश्वनाथ पर महंगाई का असर भी दिखने लगता है. भक्तों की जेब पर भी इसका गहरा असर पड़ता है.

सावन में महंगा हुआ बाबा विश्वनाथ का दर्शन
सावन में महंगा हुआ बाबा विश्वनाथ का दर्शन

इस बार भी 4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को दृष्टिगत रखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन, श्रृंगार और मंगला आरती से लेकर अन्य अनुष्ठान के रेट में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. सामान्य दिनों में सुभम दर्शन 500 रुपये होता है, जबकि इसे बढ़ाकर सावन के सोमवार पर 750 रुपये कर दिया गया है. वहीं, मंगला आरती के रेट में भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया है कि सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है. इस बार अधिक मास होने की वजह से सावन का यह पर्व 31 अगस्त तक चलेगा. इसलिए कुल 8 सोमवार और श्रावण पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ के अलग-अलग श्रृंगार किए जाएंगे.

8 सोमवार और श्रावण पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ के अलग-अलग श्रृंगार
8 सोमवार और श्रावण पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ के अलग-अलग श्रृंगार



आरती तथा धार्मिक अनुष्ठानों के बढ़े रेट

आरती तथा धार्मिक अनुष्ठानों के बढ़े रेट
आरती तथा धार्मिक अनुष्ठानों के बढ़े रेट

गोदौलिया से मैदागिन तक बनेगा नो व्हीकल जोन: शहर को सुचारू रूप से संचालित करते हुए साफ-सफाई के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महापौर अशोक तिवारी ने सर्किट हाउस में नगर निगम और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में महापौर ने रथयात्रा से दशाश्वमेध तक सड़कों किनारे लगने वाले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने को कहा.

बाबा काशी विश्वनाथ
बाबा काशी विश्वनाथ

महापौर ने कहा कि गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाने की योजना है. इसलिए अभियान चलाने से पूर्व लोगों को लाउडस्पीकर से इसकी सूचना अवश्य दी जाए. अभियान चलाने से पहले व्यापार मंडल से वार्ता करके सहमति बनाई जायेगी. मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, ताकि शहर को साफ किया जा सके.

उन्होंने कहा अभियान केवल खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने भिक्षाटन को लेकर चल रहे अभियान को लगातार चलाने को कहा गया. पुलिस कमिश्नर ने अतिक्रमण मुक्त अभियान में पुलिस प्रशासन के सहयोग का आश्वासन दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम पूरी तरह विकास कार्यों को लेकर तत्पर है तथा स्वच्छता व जाम को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा. तालाबों के विकास को लेकर नगर निगम द्वारा लगातार योजना बनाई जा रही है.



यह भी पढे़ं: वाराणसी हो गई 67 साल की, जानिए कब मनाया जाता है काशी नगरी का जन्मदिन

Last Updated : Jun 24, 2023, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.