ETV Bharat / state

वाराणसी: भव्यता के साथ मनाया गया बाबा काल भैरव का जन्मदिन, बनाया 'चंद्रयान-2' - बाबा काल भैरव का जन्मदिन

आज काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का जन्मदिन भक्तों ने भव्यता के साथ मनाया. कहा जाता है कि आज ही के दिन उनकी उत्पत्ति भगवान शंकर के क्रोध से हुई थी. यही वजह है कि आज काशी में आठों भैरव के अलग-अलग रूपों का जन्मदिन लोग अपने हिसाब से मनाते हैं.

वाराणसी: भव्यता के साथ मनाया गया बाबा काल भैरव का जन्मदिन
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 8:02 PM IST

वाराणसी: मंगलवार को सुबह से ही भक्तों ने बड़ी ही भव्यता के साथ बाबा काल भैरव का जन्मदिन मनाया. श्रद्धालुओं ने सुबह से ही नई बस्ती स्थित काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना शुरु कर दी. आज बाबा की उत्पत्ति के अवसर पर भक्तों ने 651 किलो का भव्य केक काटा.

चंद्रयान-2 की शक्ल में बनाया गया केक

बड़ी बात यह है कि यह केक चंद्रयान-2 की शक्ल में बनाया गया था. इस केक को इस डिजाइन में तैयार करने के पाछे भी भक्तों की आस्था थी. आज सभी श्रद्धालुओं ने चंद्रयान-2 कि असफलता होने के बाद अब उसकी सफलता की कामना भी बाबा भैरवनाथ से की.

बीते 13 सालों से क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में मिलकर हर साल केक तैयार कर बाबा का जन्मदिन मनाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही आयोजन किया गया. आज से ठीक 13 साल पहले 5 किलो केक से इस आयोजन की शुरुआत की गई थी. हर साल 50 किलो की बढ़ोतरी करते हुए अब ये केक 651 किलो के वजन तक पहुंच गया है.

जन्मदिन मनाने वाले भक्तों का कहना है कि बाबा के भक्त हर तरीके से उनका जन्मदिन मनाते हैं. हमने स्पेशल केक तैयार कराया जो ड्राई फ्रूट फॉलो और क्रीम के साथ तैयार हुआ. यह पूरी तरह से वैजिटेरियन केक है. बाबा को इसका भोग लगाकर भक्तों में का वितरण किया गया है. चंद्रयान-2 की असफलता के बाद अगले चंद्रयान को भेजे जाने के लिए सफलता की कामना कर बाबा से आशीर्वाद भी आज हम लोगों ने लिया है.
-प्रिंस गुप्ता, भक्त

वाराणसी: मंगलवार को सुबह से ही भक्तों ने बड़ी ही भव्यता के साथ बाबा काल भैरव का जन्मदिन मनाया. श्रद्धालुओं ने सुबह से ही नई बस्ती स्थित काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना शुरु कर दी. आज बाबा की उत्पत्ति के अवसर पर भक्तों ने 651 किलो का भव्य केक काटा.

चंद्रयान-2 की शक्ल में बनाया गया केक

बड़ी बात यह है कि यह केक चंद्रयान-2 की शक्ल में बनाया गया था. इस केक को इस डिजाइन में तैयार करने के पाछे भी भक्तों की आस्था थी. आज सभी श्रद्धालुओं ने चंद्रयान-2 कि असफलता होने के बाद अब उसकी सफलता की कामना भी बाबा भैरवनाथ से की.

बीते 13 सालों से क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में मिलकर हर साल केक तैयार कर बाबा का जन्मदिन मनाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही आयोजन किया गया. आज से ठीक 13 साल पहले 5 किलो केक से इस आयोजन की शुरुआत की गई थी. हर साल 50 किलो की बढ़ोतरी करते हुए अब ये केक 651 किलो के वजन तक पहुंच गया है.

जन्मदिन मनाने वाले भक्तों का कहना है कि बाबा के भक्त हर तरीके से उनका जन्मदिन मनाते हैं. हमने स्पेशल केक तैयार कराया जो ड्राई फ्रूट फॉलो और क्रीम के साथ तैयार हुआ. यह पूरी तरह से वैजिटेरियन केक है. बाबा को इसका भोग लगाकर भक्तों में का वितरण किया गया है. चंद्रयान-2 की असफलता के बाद अगले चंद्रयान को भेजे जाने के लिए सफलता की कामना कर बाबा से आशीर्वाद भी आज हम लोगों ने लिया है.
-प्रिंस गुप्ता, भक्त

Intro:खबर रैप से भेजी गई है।

वाराणसी: आज काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का जन्मदिन है आज ही के दिन उनकी उत्पत्ति भगवान शंकर के क्रोध से हुई थी. यही वजह है कि आज काशी में आठों भैरव के अलग-अलग रूपों का जन्मदिन लोग अपने हिसाब से मना रहे हैं. Body:वीओ-01 सबसे भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. बाबा काल भैरव का जन्मदिन काल भैरव मंदिर के बाहर भक्तों ने आज उनके जन्मदिन के मौके पर 651 किलो का भव्य केक काटा सबसे बड़ी बात यह है कि यह केक chandrayaan-2 की शक्ल में था और किस को इस डिजाइन में तैयार कर भक्तों ने चंद्रयान के असफल होने के बाद अब उसकी सफलता की कामना बाबा भैरवनाथ से की.Conclusion:वीओ-02 दरअसल बीते 13 सालों से क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में मिलकर हर साल केक तैयार कर बाबा का जन्मदिन मनाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. 5 किलो केक से 13 साल पहले इस आयोजन की शुरुआत हुई और हर साल 50 किलो की बढ़ोतरी करते हुए अब 651 किलो तक के वजन का केस इस बार काटा गया केक काटकर बाबा के भक्तों में इसे वितरित कर उनका जन्मदिन अपने तरीके से मनाया गया. जन्मदिन मनाने वाले भक्तों का कहना था बाबा के भक्त हर तरीके से उनका जन्मदिन मनाते हैं हमने स्पेशल केक तैयार कराया जो ड्राई फ्रूट फॉलो और क्रीम के साथ तैयार हुआ. यह पूरी तरह से वेजिटेरियन केक है और बाबा को इस का भोग लगाकर भक्तों में का वितरण किया गया. chandrayaan-2 के असफलता के बाद अगले चंद्रयान को भेजे जाने के लिए सफलता की कामना कर बाबा से आशीर्वाद भी लिया गया. इसलिए उसी डिजाइन के केक तैयार कर बाबा के जन्मदिन पर काटा गया.

बाईट- प्रिंस गुप्ता, भक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.