वाराणसी: मंगलवार को सुबह से ही भक्तों ने बड़ी ही भव्यता के साथ बाबा काल भैरव का जन्मदिन मनाया. श्रद्धालुओं ने सुबह से ही नई बस्ती स्थित काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना शुरु कर दी. आज बाबा की उत्पत्ति के अवसर पर भक्तों ने 651 किलो का भव्य केक काटा.
बड़ी बात यह है कि यह केक चंद्रयान-2 की शक्ल में बनाया गया था. इस केक को इस डिजाइन में तैयार करने के पाछे भी भक्तों की आस्था थी. आज सभी श्रद्धालुओं ने चंद्रयान-2 कि असफलता होने के बाद अब उसकी सफलता की कामना भी बाबा भैरवनाथ से की.
बीते 13 सालों से क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में मिलकर हर साल केक तैयार कर बाबा का जन्मदिन मनाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही आयोजन किया गया. आज से ठीक 13 साल पहले 5 किलो केक से इस आयोजन की शुरुआत की गई थी. हर साल 50 किलो की बढ़ोतरी करते हुए अब ये केक 651 किलो के वजन तक पहुंच गया है.
जन्मदिन मनाने वाले भक्तों का कहना है कि बाबा के भक्त हर तरीके से उनका जन्मदिन मनाते हैं. हमने स्पेशल केक तैयार कराया जो ड्राई फ्रूट फॉलो और क्रीम के साथ तैयार हुआ. यह पूरी तरह से वैजिटेरियन केक है. बाबा को इसका भोग लगाकर भक्तों में का वितरण किया गया है. चंद्रयान-2 की असफलता के बाद अगले चंद्रयान को भेजे जाने के लिए सफलता की कामना कर बाबा से आशीर्वाद भी आज हम लोगों ने लिया है.
-प्रिंस गुप्ता, भक्त