ETV Bharat / state

वाराणसी में तस्वीरों के जरिए बताई जा रही है विकास की गाथा, जानिए क्या है सरकार का योजना - काशी प्रदर्शनी वाराणसी

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 15 अगस्त (मंगलवार) को वाराणसी में केंद्र और राज्य सरकार ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी में सरकार जनता को अपनी विकास का लेखा-जोखा बता रही है.

Kashi Exhibition Varanasi
Kashi Exhibition Varanasi
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 10:52 AM IST

वाराणसी में तीन दिवसीय काशी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

वाराणसी: प्रदेश में विकास की बह रही बयार के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. कुछ योजनाएं जनता को समर्पित कर दी गयी हैं. तो वहीं, कुछ का जोर-शोर से निमार्ण कार्य जारी है. इन्हीं सब के बीच सरकार काशी में अपने द्वारा किए गए तमाम विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में वाराणसी में मंगलवार को तीन दिवसीय काशी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तरफ यह प्रदर्शनी वाराणसी के शहीद उद्यान पार्क में लगाई गई है, जिसमें बदलते बनारस की तस्वीर दिखाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगी इस प्रदर्शनी में बारी-बारी से काशी के तमाम बड़ी योजनाओं और विकास की यात्रा ससारांश दिखाई गई है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के विकास की यात्रा को पिछले नौ सालों में कैसे नई उड़ान मिली. इन तस्वीरों के माध्यम से जिला प्रशासन लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर एक तरफ देश की 75 सालों की गाथा देश को सुनाई जा रही है, तो वहीं काशी में केंद्र और प्रदेश सरकार राज्य की विकास को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास में लगी हुई है.

इन तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया है. काशी के नमो घाट, विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, वाराणसी रुद्राक्ष कन्वेंशन हॉल, रोप वे ट्रांसपोर्ट और बदलती हुई शिक्षा समेत सभी विकास की तस्वीरें इस गैलरी में प्रदर्शित की गई हैं. इसे काशी की आम जनता 3 दिन तक देख सकेगी. बनारस की बदलती तस्वीर ने काशी को एक नई पहचान दी है, जिससे रोजगार मिला है साथ ही एक नई उड़ान मिली है.

ये भी पढ़ेंः 15 अगस्त पर मिर्जापुर को सौगात, बरसों से बंद पड़ी ऐतिहासिक घड़ी चलने लगी

वाराणसी में तीन दिवसीय काशी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

वाराणसी: प्रदेश में विकास की बह रही बयार के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. कुछ योजनाएं जनता को समर्पित कर दी गयी हैं. तो वहीं, कुछ का जोर-शोर से निमार्ण कार्य जारी है. इन्हीं सब के बीच सरकार काशी में अपने द्वारा किए गए तमाम विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में वाराणसी में मंगलवार को तीन दिवसीय काशी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तरफ यह प्रदर्शनी वाराणसी के शहीद उद्यान पार्क में लगाई गई है, जिसमें बदलते बनारस की तस्वीर दिखाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगी इस प्रदर्शनी में बारी-बारी से काशी के तमाम बड़ी योजनाओं और विकास की यात्रा ससारांश दिखाई गई है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के विकास की यात्रा को पिछले नौ सालों में कैसे नई उड़ान मिली. इन तस्वीरों के माध्यम से जिला प्रशासन लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर एक तरफ देश की 75 सालों की गाथा देश को सुनाई जा रही है, तो वहीं काशी में केंद्र और प्रदेश सरकार राज्य की विकास को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास में लगी हुई है.

इन तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया है. काशी के नमो घाट, विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, वाराणसी रुद्राक्ष कन्वेंशन हॉल, रोप वे ट्रांसपोर्ट और बदलती हुई शिक्षा समेत सभी विकास की तस्वीरें इस गैलरी में प्रदर्शित की गई हैं. इसे काशी की आम जनता 3 दिन तक देख सकेगी. बनारस की बदलती तस्वीर ने काशी को एक नई पहचान दी है, जिससे रोजगार मिला है साथ ही एक नई उड़ान मिली है.

ये भी पढ़ेंः 15 अगस्त पर मिर्जापुर को सौगात, बरसों से बंद पड़ी ऐतिहासिक घड़ी चलने लगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.