ETV Bharat / state

छात्र राजनीति पर आधारित भोजपुरी फिल्म ट्रेलर रिलीज, गायक से हीरो बने अरविन्द अकेला दिखाएंगे जलवा - अरविंद अकेला और आयुषी दत्त तिवारी की फिल्म

भोजपुरी सिनेमा में छात्र राजनीति पर आ रही फिल्म का ट्रेलर रिलीज(Trailer release of film Vidyapeeth) हो गया है. फिल्म में अभिनेता अरविंद अकेला(Actor Arvind Akela) के साथ आयुषी दत्त तिवारी(Actress Ayushi Dutt Tiwari) नजर आएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 5:16 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने नाम की धाक जमाने वाले एक्टर अरविंद अकेला की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद लग रहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में इस बार कुछ नया होने वाला है. फिल्म की कहानी छात्र राजनीति और सामाजिक विषयों पर बनी हुई है. ट्रेलर इतना धांसू है कि पूरा देखे बिना आप वीडियो स्किप नहीं करेंगे. दबंगई, गुंडई, प्यार और पॉवर का कॉम्बिनेशन इस फिल्म में मिलने वाला है. जिसमें कॉलेज को दबंगों से बचाने की लड़ाई है और शक्तिप्रदर्शन करने की लालसा है. फिल्म का ट्रेलर मजेदार है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म को योगेश राज मिश्रा ने किया डायरेक्टः भोजपुरी सिनेमा में छात्र राजनीति पर आ रही फिल्म 'विद्यापीठ' में एक्टर अरविंद अकेला 'कल्लू' का लुक बेहतरीन है. छात्र नेता के किरदार में वो निखरकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 3:33 मिनट का है, जो ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस फिल्म में कल्लू के अपोजिट आयुषी दत्त तिवारी हैं, जिनकी जोड़ी निखर कर सामने आ रही है. फिल्म के गाने भी खूबसूरत हैं. इस फिल्म को मशहूर फिल्म निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.

एक्टर अरविंद अकेला
एक्टर अरविंद अकेला

कॉमर्शियल और इंटरटेनिंग फिल्म है : फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अरविंद अकेला ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'यह फिल्म एक कॉमर्शियल और इंटरटेनिंग फिल्म है. मुझे यह फिल्म करके बहुत मजा आया. फिल्म की कास्ट एण्ड क्रू लाजवाब थी. योगेश राज मिश्रा के निर्देशन में यह फिल्म शानदार बनकर तैयार है. योगेश की यह फिल्म आपको पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया. जहां तक मेरी भूमिका की बात है तो पहली बार आप मुझे एक छात्र नेता के रूप में फिल्म में देखेंगे. उम्मीद करता हूं कि मेरा यह किरदार आप सभी को बेहद पसंद आने वाली है'.

फिल्म 'विद्यापीठ' का धांसू ट्रेलर रिलीज
फिल्म 'विद्यापीठ' का धांसू ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी में हो सकता है बेहतरीन फिल्मों का निर्माण: अरविंद अकेला ने कहा कि 'फिल्म का ट्रेलर तो बस एक झलक है. फिल्म और भी खूबसूरत और बेहतरीन है. भोजपुरी में भी ऐसी फिल्मों का निर्माण हो सकता है. यह कई लोगों को यकीन नहीं होगा, लेकिन यही हकीकत है. भोजपुरी की फिल्में अब काफी समृद्ध हो गई हैं. इस फिल्म को थियेटर में अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखने में बेहद मजा आने वाला है. फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. इसलिए मन अभी से बना लीजिए. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

फिल्म में दबंगई, गुंडई, प्यार और पॉवर का कॉम्बिनेशन है
फिल्म में दबंगई, गुंडई, प्यार और पॉवर का कॉम्बिनेशन है

अरविंद के साथ अच्छी लग रही आयुषी की जोड़ी: गोविंदा फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर की फिल्म 'विद्यापीठ' को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और आईएफए म्यूजिक वर्ल्ड रिलीज कर रहा है. इस फिल्म के लेखक मनोज पांडे हैं. फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट आयुषी दत्त तिवारी की जोड़ी अच्छी नजर आ रही है. साथ ही जयशंकर पांडे, मनोज टाइगर, समर्थ चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार, विनीत विशाल, संजय पाठक, रवि पांडे, नंद कुंवर, अशोक, सूर्य प्रकाश मुख्य भूमिका में हैं. स्पेशल एपीयरेन्स में अभिनेत्री श्वेता महरा हैं. संगीत निर्देशक आज़ाद सिंह और विशाल सिंह हैं. गीतकार आज़ाद सिंह और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. फिल्म के निर्माता रामजीत जयसवाल (गोविंदा) और सह-निर्माता शमजीत हैं.


यह भी पढ़ें: Watch Video: भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा का यह अंदाज इंटरनेट का चढ़ा रहा है पारा



यह भी पढ़ें: Bhojpuri Cinema: 'मंडप' में दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे ने निभाईं रस्में, आप भी देखें

वाराणसी: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने नाम की धाक जमाने वाले एक्टर अरविंद अकेला की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद लग रहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में इस बार कुछ नया होने वाला है. फिल्म की कहानी छात्र राजनीति और सामाजिक विषयों पर बनी हुई है. ट्रेलर इतना धांसू है कि पूरा देखे बिना आप वीडियो स्किप नहीं करेंगे. दबंगई, गुंडई, प्यार और पॉवर का कॉम्बिनेशन इस फिल्म में मिलने वाला है. जिसमें कॉलेज को दबंगों से बचाने की लड़ाई है और शक्तिप्रदर्शन करने की लालसा है. फिल्म का ट्रेलर मजेदार है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म को योगेश राज मिश्रा ने किया डायरेक्टः भोजपुरी सिनेमा में छात्र राजनीति पर आ रही फिल्म 'विद्यापीठ' में एक्टर अरविंद अकेला 'कल्लू' का लुक बेहतरीन है. छात्र नेता के किरदार में वो निखरकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 3:33 मिनट का है, जो ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस फिल्म में कल्लू के अपोजिट आयुषी दत्त तिवारी हैं, जिनकी जोड़ी निखर कर सामने आ रही है. फिल्म के गाने भी खूबसूरत हैं. इस फिल्म को मशहूर फिल्म निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.

एक्टर अरविंद अकेला
एक्टर अरविंद अकेला

कॉमर्शियल और इंटरटेनिंग फिल्म है : फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अरविंद अकेला ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'यह फिल्म एक कॉमर्शियल और इंटरटेनिंग फिल्म है. मुझे यह फिल्म करके बहुत मजा आया. फिल्म की कास्ट एण्ड क्रू लाजवाब थी. योगेश राज मिश्रा के निर्देशन में यह फिल्म शानदार बनकर तैयार है. योगेश की यह फिल्म आपको पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया. जहां तक मेरी भूमिका की बात है तो पहली बार आप मुझे एक छात्र नेता के रूप में फिल्म में देखेंगे. उम्मीद करता हूं कि मेरा यह किरदार आप सभी को बेहद पसंद आने वाली है'.

फिल्म 'विद्यापीठ' का धांसू ट्रेलर रिलीज
फिल्म 'विद्यापीठ' का धांसू ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी में हो सकता है बेहतरीन फिल्मों का निर्माण: अरविंद अकेला ने कहा कि 'फिल्म का ट्रेलर तो बस एक झलक है. फिल्म और भी खूबसूरत और बेहतरीन है. भोजपुरी में भी ऐसी फिल्मों का निर्माण हो सकता है. यह कई लोगों को यकीन नहीं होगा, लेकिन यही हकीकत है. भोजपुरी की फिल्में अब काफी समृद्ध हो गई हैं. इस फिल्म को थियेटर में अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखने में बेहद मजा आने वाला है. फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. इसलिए मन अभी से बना लीजिए. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

फिल्म में दबंगई, गुंडई, प्यार और पॉवर का कॉम्बिनेशन है
फिल्म में दबंगई, गुंडई, प्यार और पॉवर का कॉम्बिनेशन है

अरविंद के साथ अच्छी लग रही आयुषी की जोड़ी: गोविंदा फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर की फिल्म 'विद्यापीठ' को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और आईएफए म्यूजिक वर्ल्ड रिलीज कर रहा है. इस फिल्म के लेखक मनोज पांडे हैं. फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट आयुषी दत्त तिवारी की जोड़ी अच्छी नजर आ रही है. साथ ही जयशंकर पांडे, मनोज टाइगर, समर्थ चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार, विनीत विशाल, संजय पाठक, रवि पांडे, नंद कुंवर, अशोक, सूर्य प्रकाश मुख्य भूमिका में हैं. स्पेशल एपीयरेन्स में अभिनेत्री श्वेता महरा हैं. संगीत निर्देशक आज़ाद सिंह और विशाल सिंह हैं. गीतकार आज़ाद सिंह और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. फिल्म के निर्माता रामजीत जयसवाल (गोविंदा) और सह-निर्माता शमजीत हैं.


यह भी पढ़ें: Watch Video: भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा का यह अंदाज इंटरनेट का चढ़ा रहा है पारा



यह भी पढ़ें: Bhojpuri Cinema: 'मंडप' में दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे ने निभाईं रस्में, आप भी देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.