वाराणसी: पूरे विश्व में कोरोना से दहशत है. लगातार नए संक्रमित मरीजों के सामने आने के साथ ही लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. इन सबके बीच भारत समेत विश्व के अलग-अलग देशों में इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है. संकट की इस घड़ी में बहुत से कोरोना वारियर्स भी हम सब की सुरक्षा के लिए लगातार अपनी परवाह किए बिना घर से बाहर निकलकर संघर्ष कर रहे हैं.
इन्हीं मुद्दों को धर्म, आध्यात्मिक, संस्कृति के साथ संगीत की नगरी कहे जाने वाले बनारस के कलाकारों ने अपने संगीत अंदाज में लॉकडाउन के दौरान घरों से ही इस संदेश के रूप में लोगों तक पहुंचाया है. गायक अमलेश शुक्ल और संगीतकार कन्हैया दुबे ने अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर घर से ही लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1112 पहुंचा
इन दोनों कलाकारों ने अपने घरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगीत मय अंदाज में कोरोना से लड़ाई करने उसे हराने के साथ ही उन वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया है, जो लगातार इस महामारी में घरों से बाहर निकलकर लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें- कोविड-19: जानें, प्रदेश के सभी जिलों में क्या है कोरोना की स्थिति
फेमस भोजपुरी गाना 'ठीक है' की तर्ज पर कोरोना से बचने का संदेश दिया जा रहा है. गाने की पंक्तियां संगीतमय अंदाज में अपने घरों से ही प्रस्तुत कर कलाकार कोरोना को मात देने के लिए जन-जन से साथ देने की अपील कर रहे हैं. 'कोरोना से लड़ने वाले उन वीरों को सलाम है, घर पर रहकर कोरोना को भगाएंगे और ठीक है' गाने संग यह कलाकार अपने ही अंदाज में लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना को खत्म करने के लिए सभी को शासन प्रशासन का साथ देने की अपील कर रहे हैं.