ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर एयर इंडिया लिखी स्कूटी के टायर जलाने का प्रयास, पहले भी घट चुकी है घटना - एयर इंडिया लिखी गाड़ी को जलाने का प्रयास

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीते कुछ दिनों से पार्किंग में खड़े वाहनों को जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इसके पूर्व भी एयर इंडिया लिखी दो गाड़ियों को जलाने का प्रयास किया जा चुका है. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों और पुलिस को दी.

स्कूटी के टायर जलाने का प्रयास
स्कूटी के टायर जलाने का प्रयास
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 8:19 PM IST

वाराणसी: जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीते कुछ दिनों से पार्किंग में खड़े वाहनों को जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. एयरपोर्ट के पार्किंग में खड़ी स्कूटी के टायर में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगायी. आग टॉयर में पूरी तरह नहीं पकड़ी थी. हालांकि, एक तरफ का टायर जल गया था. इसके पूर्व भी एयर इंडिया लिखी दो गाड़ियों को जलाने का प्रयास किया जा चुका है. एयर इंडिया लिखी गाड़ियों को निशाना बनाए जाने के चलते एयर इंडिया के अधिकारी कर्मचारी डरे सहमे हैं.

एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में कार्यरत मिथिलेश पांडेय (Mithilesh Pandey working in Air India) शनिवार की सुबह 9.45 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे. अपनी स्कूटी को उन्होंने पार्किंग क्षेत्र में खड़ा किया और टर्मिनल भवन में चले गए. स्कूटी में कुछ आवश्यक कागजात छूट जाने के कारण कुछ देर में वे टर्मिनल भवन से बाहर निकले और अपनी स्कूटी से जब कागजात निकालने लगे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने स्कूटी का जला हुआ टायर देखा. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों और पुलिस को दी.

मिथलेश ने घटना की जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारियों और पुलिस को दी. घटना के बाद अधिकरियों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. फुटेज से पता चला कि एक व्यक्ति गाड़ी के आगे बैठकर स्कूटी की टायर में आग लगा रहा है. आग लगने के बाद वह वहां से भाग गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उस व्यक्ति की पहचान आस-पास के लोगों से करवाई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी एयरपोर्ट : अब आसान होगी बड़े विमानों की लैंडिंग, लैंड होंगे B-777-300 ईआर विमान

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले पिछले माह 24 और 26 दिसंबर को भी एयरपोर्ट पार्किंग क्षेत्र में एयर इंडिया लिखी गाड़ियों को जलाने का प्रयास किया गया था.

एयर इंडिया में तैनात कस्टमर एजेंट सुजीत सिंह की एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ी कार का टायर जला दिया गया था. सुजीत ने इसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी, लेकिन घटना के समय के बारे में जानकारी न होने के चलते सीसीटीवी फुटेज से मामला पकड़ में नहीं आया. उसके बाद एयर इंडिया के अन्य अधिकारी की मोटरसाइकिल में 26 दिसंबर को भी आग लगायी गयी थी, उस मोटरसाइकिल का भी टायर जल गया था.

अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ी एयर इंडिया लिखी अन्य गाड़ियों को ही निशाना बनाया जा रहा है. एयर इंडिया में कार्यरत लोगों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से पार्किंग में खड़ी एयर इंडिया लिखी गाड़ियों के पहियों के अगले बगल मोमबत्तियां जली हुई मिल रही है. उन मामलों में वाहनों में कोई नुकसान न होने के चलते पुलिस से शिकायत नहीं की गयी.

19 नवंबर 2018 को सुबह 7.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल में स्थित एयर इंडिया काउंटर में आग लगा दिया गया था. घटना के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करने के साथ ही सीआईएसएफ जवानों और फायर कर्मियों ने आधे घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया था.

इसमें ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ था लेकिन कंप्यूटर, प्रिंटर, केबल नेटवर्क सिस्टम और जरूरी कागजात जल गए थे. घटना के बाद सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए फूलपुर पुलिस ने फूलपुर थाना के पुरारघुनाथपुर निवासी कृष्ण मोहन मिश्रा को गिरफ्तार किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीते कुछ दिनों से पार्किंग में खड़े वाहनों को जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. एयरपोर्ट के पार्किंग में खड़ी स्कूटी के टायर में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगायी. आग टॉयर में पूरी तरह नहीं पकड़ी थी. हालांकि, एक तरफ का टायर जल गया था. इसके पूर्व भी एयर इंडिया लिखी दो गाड़ियों को जलाने का प्रयास किया जा चुका है. एयर इंडिया लिखी गाड़ियों को निशाना बनाए जाने के चलते एयर इंडिया के अधिकारी कर्मचारी डरे सहमे हैं.

एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में कार्यरत मिथिलेश पांडेय (Mithilesh Pandey working in Air India) शनिवार की सुबह 9.45 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे. अपनी स्कूटी को उन्होंने पार्किंग क्षेत्र में खड़ा किया और टर्मिनल भवन में चले गए. स्कूटी में कुछ आवश्यक कागजात छूट जाने के कारण कुछ देर में वे टर्मिनल भवन से बाहर निकले और अपनी स्कूटी से जब कागजात निकालने लगे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने स्कूटी का जला हुआ टायर देखा. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों और पुलिस को दी.

मिथलेश ने घटना की जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारियों और पुलिस को दी. घटना के बाद अधिकरियों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. फुटेज से पता चला कि एक व्यक्ति गाड़ी के आगे बैठकर स्कूटी की टायर में आग लगा रहा है. आग लगने के बाद वह वहां से भाग गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उस व्यक्ति की पहचान आस-पास के लोगों से करवाई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी एयरपोर्ट : अब आसान होगी बड़े विमानों की लैंडिंग, लैंड होंगे B-777-300 ईआर विमान

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले पिछले माह 24 और 26 दिसंबर को भी एयरपोर्ट पार्किंग क्षेत्र में एयर इंडिया लिखी गाड़ियों को जलाने का प्रयास किया गया था.

एयर इंडिया में तैनात कस्टमर एजेंट सुजीत सिंह की एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ी कार का टायर जला दिया गया था. सुजीत ने इसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी, लेकिन घटना के समय के बारे में जानकारी न होने के चलते सीसीटीवी फुटेज से मामला पकड़ में नहीं आया. उसके बाद एयर इंडिया के अन्य अधिकारी की मोटरसाइकिल में 26 दिसंबर को भी आग लगायी गयी थी, उस मोटरसाइकिल का भी टायर जल गया था.

अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ी एयर इंडिया लिखी अन्य गाड़ियों को ही निशाना बनाया जा रहा है. एयर इंडिया में कार्यरत लोगों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से पार्किंग में खड़ी एयर इंडिया लिखी गाड़ियों के पहियों के अगले बगल मोमबत्तियां जली हुई मिल रही है. उन मामलों में वाहनों में कोई नुकसान न होने के चलते पुलिस से शिकायत नहीं की गयी.

19 नवंबर 2018 को सुबह 7.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल में स्थित एयर इंडिया काउंटर में आग लगा दिया गया था. घटना के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करने के साथ ही सीआईएसएफ जवानों और फायर कर्मियों ने आधे घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया था.

इसमें ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ था लेकिन कंप्यूटर, प्रिंटर, केबल नेटवर्क सिस्टम और जरूरी कागजात जल गए थे. घटना के बाद सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए फूलपुर पुलिस ने फूलपुर थाना के पुरारघुनाथपुर निवासी कृष्ण मोहन मिश्रा को गिरफ्तार किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.