वाराणसी: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक वाराणसी में हो रही है. जिसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं. बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में अमित शाह के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, सीधे BHU उतरेगा उनका हेलीकॉप्टर
वहीं, अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर कहा कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. चुनाव नजदीक देखते ही लोग जिन्ना-जिन्ना का जाप करते हैं. पिछले चुनावों में इन लोगों को उत्तर प्रदेश की जनता ने हराने का काम किया था और इस बार भी वही होगा.