वाराणसी: महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटना को देखते हुए वाराणसी के युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने एक ऐसा सैंडल तैयार किया है, जो मुश्किल घड़ी में महिलाओं की मदद करेगी. श्याम ने इस सैंडल का नाम एंटी रेप सैंडल दिया है. खास बात ये है कि इस सैंडल में एक बटन है, जो मुश्किल घड़ी में दो बार दबाने पर मोबाइल में सेट किये गए नम्बर पर कॉल करेगा.
क्या कहते हैं युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया
श्याम चौरसिया ने बताया कि जिस तरह देश में महिलाओं के साथ घटना हो रही है उसके लिए मैंने एक स्मार्ट एंटी रेप सैंडल बनाया है. यह लड़कियों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा. पैर में अंगूठे के पास एक बटन होगी, जिसे 2 बार दबाने से फोन अनलॉक हो जाएगा और डायल लास्ट नंबर पर कॉल चला जाएगा. उसके साथ ही उनके साथ जो भी बातें वहां हो रही हैं उसकी रिकॉर्डिंग उनके घर वालों को पता चल जाएगी. जिससे बहुत हद तक किसी भी अनहोनी को रोका जा सकता है.