वाराणसीः जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौका घाट पर हुए दोहरे हत्याकांड के एक और आरोपी ने वाराणसी सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. आरोपी हेमंत सिंह ने कोर्ट में समर्पण किया है. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इससे पहले विवेक सिंह कट्टा ने जौनपुर न्यायालय में समर्पण किया था. वाराणसी के चौका घाट में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों की हत्या हुई थी. फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
दरअसल 28 अगस्त को अधिवक्ता अभिषेक सिंह की हत्या पुरानी रंजिश में की गई थी. जिसका मुख्य अभियुक्त विवेक सिंह कट्टा ने जौनपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. जबकि अन्य आरोपियों को क्राइम ब्रांच और जैतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वाराणसी पुलिस अब डबल मर्डर के खुलासे के लिए दोनों आरोपितों को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
वहीं 28 अगस्त को जब अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तो पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे. जिसमें पुलिस ने बताया था कि अभिषेक आर्म्स डीलिंग में भी शामिल हुआ करता था. उसके कई गैरकानूनी धंधे में लिप्त होने की बात सामने आ रही थी. फिलहाल जिन लोगों पर हत्या का मुख्य आरोप लगा था. वह पुलिस के कब्जे में आ चुके हैं और पुलिस पूछताछ कर रही है.