वाराणसी: ज्ञानवापी मामले को लेकर 4 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन इसके पहले लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कानपुर में पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव मामले में एक बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
कानपुर, लखनऊ, मथुरा, वाराणसी में विशेष अलर्ट है. ज्ञानवापी परिसर के बाहर मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी गई है और सीमित संख्या में ही नमाजियों से पहुंचने की अपील की गई है. इन सबके बीच अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने एक अपील पत्र जारी किया है. जिसमें ज्वाइंट सेक्रेट्री एस एम यासीन ने लोगों से शहर में अमन चैन कायम रखने की अपील की है.
बनारस में अंजुमन इंतजामियां मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी एस एम यासीन ने एक पत्र जारी कर अपने लोगों से कहा है कि सोशल मीडिया पर जो खबरें आती हैं. वह सच से परी होती हैं. उससे कुछ लोग भड़काने की कोशिश करते हैं, लिहाजा नौजवानों से अपील है कि वे किसी भी इस तरह के गतिविधि से दूर रहें और शहर के अमन चैन को कायम रखने में मदद करें. इस पत्र में जमीयत उलमा की तरफ से की गई अपील को बेबुनियाद बताते हुए उसे माहौल बिगाड़ने वाला बताया गया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें जमीयत उलमा के नाम पर शुक्रवार को भारत बंद के आह्वान के साथ जुमे की नमाज अदा कर जुलूस की शक्ल में इकट्ठा होने के मैसेज भी वायरल हो रहे हैं. ऐसे मैसेज का संज्ञान लेते हुए वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजाम या मस्जिद कमेटी ने यह अपील पत्र जारी किया है और उन्होंने शहर में अमन चैन कायम रखने की अपील करते हुए सभी से अपने बुद्धि विवेक से काम लेने की बात भी कही है.
वही ज्ञानवापी परिसर के बाहर जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मुख्य द्वार से पहले ही मीडिया एंट्री रोकने के अलावा मस्जिद में जितने नमाजियों की संख्या की जगह है. इतने लोगों से ज्यादा को अंदर न जाने देने की अपील पुलिस पहले ही कर चुकी है. ज्यादा भीड़ न इकट्ठा हो इसके लिए भी पुलिस अपनी तरफ से विशेष सतर्कता बरत रही है. पुलिस लाइन से लेकर थानों में विशेष सतर्कता है और आज शहर भर में फ्लैग मार्च निकालकर अमन चैन कायम रखने और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने की कोशिश भी पुलिस की तरफ से की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- ज्ञानवापी मामलाः अंजुमन इंतजामियां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज