ETV Bharat / state

वाराणसी: युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया हमला, एसएसपी समेत कई घायल

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में एसएसपी आनंद कुलकर्णी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 10:40 AM IST

वाराणसी में लोगों ने पुलिस पर किया हमला.

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के भसौढ़ी गांव में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके से कुछ दूरी पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी समेत पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

इस हमले में एसएसपी के सिर पर गहरी चोटें आई हैं, जबकि एसपी सिटी दिनेश सिंह के हाथ में चोट लगी है. वहीं लगभग 6 पुलिसकर्मी भी इस दौरान घायल हुए हैं. पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां इस पथराव में टूटी हैं.

क्या है पूरा मामला
आर्मी की तैयारी कर रहा कमलेश यादव शुक्रवार देर शाम दौड़ लगा रहा था कि तभी दामोदरपुर पुलिया के निकट तीन बदमाश सर्राफा व्यवसायी रविंद्र सेठ से लूट की कोशिश कर रहे थे. ये देख कमलेश यादव बीच-बचाव करने पहुंचा. तभी बदमाशों ने कमलेश यादव को गोली मार दी. गोली कमलेश यादव के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया. बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को चाकू घोंप कर घायल कर दिया और उनसे नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए.

कमलेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने पहले तो नई बस्ती इलाके के पास चक्का जाम करने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. इससे नाराज ग्रामीणों ने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसे हटाने का प्रयास कर रहे एसएसपी आनंद कुलकर्णी पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. इससे उनका सिर फट गया.

इसके बाद मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो ग्रामीणों ने और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए. पुलिस के 6 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे टूट गए. किसी तरह पुलिस ने मामला शांत किया और देर रात तक थाने पर इस पूरे प्रकरण को लेकर आला अधिकारी डटे रहे

बता दें कि भसौड़ी गांव के ग्राम प्रधान साधु यादव का भतीजा कमलेश यादव सेना भर्ती में जाने की तैयारी कर रहा था. 1 नवंबर से शुरू होने वाली सेना भर्ती के लिए वह रात में दौड़ लगाता था और इसी दौरान लुटेरों का विरोध करना उसे भारी पड़ गया.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: सारनाथ में युवक की गोली मारकर की हत्या

परिजनों ने बताया कि 2 साल पहले ही कमलेश की शादी हुई थी और इस 5 दिसंबर को उसका गौना होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही कमलेश अपराधियों का निशाना बन गया. कमलेश दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. बड़ा भाई संतोष मुंबई में काम करता है जबकि बहन सरिता की शादी हो चुकी है. डेढ़ साल पहले ही कमलेश की शादी पिता ने धूमधाम से की थी लेकिन बेटे का गौना होता, उससे पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई.

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के भसौढ़ी गांव में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके से कुछ दूरी पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी समेत पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

इस हमले में एसएसपी के सिर पर गहरी चोटें आई हैं, जबकि एसपी सिटी दिनेश सिंह के हाथ में चोट लगी है. वहीं लगभग 6 पुलिसकर्मी भी इस दौरान घायल हुए हैं. पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां इस पथराव में टूटी हैं.

क्या है पूरा मामला
आर्मी की तैयारी कर रहा कमलेश यादव शुक्रवार देर शाम दौड़ लगा रहा था कि तभी दामोदरपुर पुलिया के निकट तीन बदमाश सर्राफा व्यवसायी रविंद्र सेठ से लूट की कोशिश कर रहे थे. ये देख कमलेश यादव बीच-बचाव करने पहुंचा. तभी बदमाशों ने कमलेश यादव को गोली मार दी. गोली कमलेश यादव के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया. बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को चाकू घोंप कर घायल कर दिया और उनसे नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए.

कमलेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने पहले तो नई बस्ती इलाके के पास चक्का जाम करने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. इससे नाराज ग्रामीणों ने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसे हटाने का प्रयास कर रहे एसएसपी आनंद कुलकर्णी पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. इससे उनका सिर फट गया.

इसके बाद मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो ग्रामीणों ने और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए. पुलिस के 6 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे टूट गए. किसी तरह पुलिस ने मामला शांत किया और देर रात तक थाने पर इस पूरे प्रकरण को लेकर आला अधिकारी डटे रहे

बता दें कि भसौड़ी गांव के ग्राम प्रधान साधु यादव का भतीजा कमलेश यादव सेना भर्ती में जाने की तैयारी कर रहा था. 1 नवंबर से शुरू होने वाली सेना भर्ती के लिए वह रात में दौड़ लगाता था और इसी दौरान लुटेरों का विरोध करना उसे भारी पड़ गया.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: सारनाथ में युवक की गोली मारकर की हत्या

परिजनों ने बताया कि 2 साल पहले ही कमलेश की शादी हुई थी और इस 5 दिसंबर को उसका गौना होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही कमलेश अपराधियों का निशाना बन गया. कमलेश दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. बड़ा भाई संतोष मुंबई में काम करता है जबकि बहन सरिता की शादी हो चुकी है. डेढ़ साल पहले ही कमलेश की शादी पिता ने धूमधाम से की थी लेकिन बेटे का गौना होता, उससे पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई.

Intro:खबर रैप से भेजी है।

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के भसौढ़ी गांव में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. आर्मी की तैयारी कर रहे हैं कमलेश यादव आज देर शाम दौड़ लगा रहा था कि तभी तीन बदमाश सर्राफा व्यवसाई से लूट की कोशिश कर रहे थे. ये देख कमलेश यादव बीच-बचाव करने पहुंचा और तभी बदमाशों ने कमलेश यादव को गोली मार दी. गोली कमलेश यादव के सीने में लगी और वहीं जमीन पर गिर गया. बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई रविंद्र सेठ को चाकू घोंप कर घायल कर दिया और उनसे नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण लुट कर फरार हो गए. इस पूरे मामले में घटना के बाद मौके से कुछ दूरी पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी समय पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एसएसपी आनंद कुलकर्णी के सर पर गहरी चोट आई है, जबकि एसपी सिटी दिनेश सिंह के हाथ में चोट लगी है वही लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को भी पत्थरबाजी में चोट लगी है और पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां इस पथराव में टूटी हैं.Body:वीओ-01 दरअसल बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र का रहने वाला कमलेश यादव आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा जिसके लिए रोज रात में रिंग रोड और अपने गांव की भी सड़क पर दौड़ लगाता है आज रात में भी हुआ. दामोदरपुर पुलिया के निकट से गुजर रहा था तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगों को क्षेत्र के ही सर्राफा कारोबारी रविंद्र सेठ को रोककर उनके साथ मारपीट और लूटपाट करते देखा. जिसे देखते ही कमलेश मौके पर पहुंचे और रविंद्र के साथ ऐसी हरकत कर रहे हैं लोगों का विरोध करने लगा जिस पर बनवास रविंद्र को छोड़कर कमलेश पर टूट पड़े और हाथापाई के बाद अपने बचाव में कमलेश को गोली मार दी और मौके से भाग निकले. कमलेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया ग्रामीणों ने पहले तो नई बस्ती इलाके के पास चक्का जाम करने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, जिससे नाराज ग्रामीणों ने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसे हटाने का प्रयास कर रहे हैं सस्ती आनंद कुलकर्णी पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. जिससे उनका सिर फट गया इसके बाद मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो ग्रामीणों ने और पथराव शुरू कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए पुलिस के आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे टूट गए किसी तरह पुलिस ने मामला शांत किया और देर रात तक थाने पर इस पूरे प्रकरण को लेकर आला अधिकारी डटे रहे.Conclusion:वीओ-02 बता दें कि भसौड़ी गांव के ग्राम प्रधान साधु यादव का भतीजा कमलेश यादव सेना भर्ती में जाने की तैयारी कर रहा था 1 नवंबर से शुरू होने वाली सेना भर्ती के लिए वह रात में दौड़ लगाता था और इसी दौरान लुटेरों का विरोध करना उसे भारी पड़ गया. परिजनों ने बताया कि 2 साल पहले ही कमलेश की शादी हुई थी और इस 5 दिसंबर को उसका गौना होने वाला था लेकिन इससे पहले ही कमलेश अपराधियों का निशाना बन गया. कमलेश दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था बड़ा भाई संतोष मुंबई में काम करता है जबकि बहन सरिता की शादी हो चुकी है डेढ़ साल पहले ही कमलेश की शादी पिता ने धूमधाम से की थी लेकिन बेटे का गोना होता उससे पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई.

बाईट- ब्रजभूषण, एडीजी जोन, वाराणसी

गोपाल मिश्र
9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.