वाराणसी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएचयू केंद्रीय विद्यालय से बच्चों ने रंगबिरंगे छाते और तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली. इसके जरिए बच्चों ने हर घर तिरंगा फहराने की अपील की. संदेश दिया कि आजादी का इस अमृत महोत्सव में हर देशवासी बढ़चढ़ कर भाग ले.
तिरंगा और रंगबिरंगे छाते लेकर निकले बच्चों ने भारत माता की जय के उद्घोष लगाए. साथ ही वंदे मातरम के उद्घोष के जरिए लोगों में देशभक्ति का संचार किया. बच्चों ने अपील की कि इस बार देश की आजादी का 75वां वर्ष मनाया जा रहा है. हर देशवासी को घर पर तिरंगा जरूर फहराना चाहिए.
कार्यक्रम संयोजक कौशलेश ने बताया कि बच्चों ने अपने प्रदर्शन से जता दिया है कि वह बड़े आयोजनों के लिए तैयार हैं. ऐसे आयोजनों से बच्चों में ऊर्जा का संचार होता है. बच्चों में अभी से ही देशभक्ति की भावना बढ़ने लगती है. यह हमारे लिए अच्छा अनुभव है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप