ETV Bharat / state

बीएचयू शोध प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप, परीक्षा निरस्त कराने की मांग - वाराणसी ताजा खबर

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों ने राजनीतिक विज्ञान विभाग में वर्ष 2021 की शोध प्रवेश परीक्षा में धांधली होने का आरोप लगाया है. वहीं छात्रों ने शोध प्रवेश परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है. इसको लेकर छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की है.

बीएचयू शोध प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप
बीएचयू शोध प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 1:17 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुछ दिनों में ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने वाली है. इसे लेकर छात्रों ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. छात्रों का कहना है कि राजनीतिक विज्ञान विभाग में वर्ष 2021 के शोध प्रवेश परीक्षा में धांधली हुई है, जिसकी जांच की जाए और जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक के लिए इस प्रवेश परीक्षा को निरस्त कर दिया जाए. इसको लेकर छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की है.

यह है मामला
बीएचयू के राजनीति विज्ञान विभाग में वर्ष 2021 प्रवेश शोध परीक्षा कराई गई थी. छात्रों का आरोप है कि विभागाध्यक्ष द्वारा एक छात्र को मेरिट कम होने के बावजूद भी उसे प्रवेश परीक्षा में ज्यादा अंक देकर अवैधानिक तरीके से परीक्षा पास करा कर शोध में एडमिशन दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-IIT BHU और साइंस फैकल्टी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

विभागाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
छात्र सेव्यग ने बताया कि हम लोगों ने इससे पहले भी कुलपति को अवगत कराया था कि राजनीतिक विज्ञान विभाग शोध परीक्षा 2021 में अनियमितता की गई. हम लोगों ने आज ज्ञापन दिया और कुलपति का घेराव किया. विश्वविद्यालय प्रशासन को हम लोग 48 घंटे की मोहलत देते हैं, अगर यह शोध प्रवेश परीक्षा निरस्त नहीं की गई और संबंधित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुछ दिनों में ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने वाली है. इसे लेकर छात्रों ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. छात्रों का कहना है कि राजनीतिक विज्ञान विभाग में वर्ष 2021 के शोध प्रवेश परीक्षा में धांधली हुई है, जिसकी जांच की जाए और जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक के लिए इस प्रवेश परीक्षा को निरस्त कर दिया जाए. इसको लेकर छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की है.

यह है मामला
बीएचयू के राजनीति विज्ञान विभाग में वर्ष 2021 प्रवेश शोध परीक्षा कराई गई थी. छात्रों का आरोप है कि विभागाध्यक्ष द्वारा एक छात्र को मेरिट कम होने के बावजूद भी उसे प्रवेश परीक्षा में ज्यादा अंक देकर अवैधानिक तरीके से परीक्षा पास करा कर शोध में एडमिशन दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-IIT BHU और साइंस फैकल्टी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

विभागाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
छात्र सेव्यग ने बताया कि हम लोगों ने इससे पहले भी कुलपति को अवगत कराया था कि राजनीतिक विज्ञान विभाग शोध परीक्षा 2021 में अनियमितता की गई. हम लोगों ने आज ज्ञापन दिया और कुलपति का घेराव किया. विश्वविद्यालय प्रशासन को हम लोग 48 घंटे की मोहलत देते हैं, अगर यह शोध प्रवेश परीक्षा निरस्त नहीं की गई और संबंधित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.