वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में देश भर के संत महात्माओं का जुटान होने जा रहा है. अखिल भारतीय संत समिति की 2 और 3 जनवरी को काशी में बैठक होगी. जिसमें विश्वनाथ धाम, अयोध्या राम मंदिर भव्य निर्माण, नेपाल और भारत के संबंध, लव जिहाद रोकने के मुद्दों पर चर्चा होनी है.
शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती की अध्यक्षता में अखिल भारतीय संत समिति की बैठक होगी. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बैठक में राम जन्म भूमि ट्रस्ट के लिए धन अर्जन संकलन पर चर्चा होगी. पातालपुरी मठ के महंत बालक दास को बैठक का संयोजक बनाया गया है.
काशी में संतों का मेला
इस बैठक में निर्मल अखाड़ा कनखल हरिद्वार से महंत ज्ञानदेव सिंह, जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी वासुदेवाचार्य के साथ योग गुरु बाबा रामदेव और आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर महाराज के शामिल होने की भी संभावना है. इसके अलावा मेरठ, वृंदावन, नई दिल्ली, बाराबंकी, इंदौर, जम्मू, उड़ीसा, बिहार, उत्तराखंड, अयोध्या, मथुरा, मध्य प्रदेश, राजस्थान के संत अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
अखिल भारतीय संत समिति राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्र नंद सरस्वती ने बताया देश के श्रेष्ठ संत महात्मा धर्म नगरी काशी में मिलेंगे. इस दौरान सनातन हिंदू धर्म और उससे संबंधित सभी प्रश्नों पर चर्चा होगी. फिर चाहे काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर हो या श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन अर्जन और संग्रह करना. स्वामी जितेंद्र नंद सरस्वती ने बताया कि इस मौके पर भारत-नेपाल के बीच खराब हुए रिश्तों पर भी चर्चा होनी है. इसके अलावा लव जिहाद पर रोक लगाने पर भी चर्चा की जाएगी.