वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का अंतिम चरण 7 मार्च को पूर्वांचल में होना है. जिसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां बनारस से पूरे पूर्वांचल को साध रही हैं. पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में जनसभा करने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव ने काशी की जनता को अपने पक्ष में वोट करने के लिए रथयात्रा का शुभारंभ किया. अपने वीआईपी बस में सवार होकर अखिलेश ने रोड शो किया.
इस दौरान अखिलेश यादव को सबसे पहले चांदी का मुकुट पहनाकर स्थानीय प्रत्याशी ने स्वागत किया. तो वही लाखों की संख्या में सपा कार्यकर्ता हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ स्वागत करते दिखे. अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने के लिए अखिलेश यादव ने रोड शो शुभारंभ किया. बस के अंदर प्रत्याशी भी मौजूद थे. अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के निवेदन पर त्रिशूल, पुष्प और गदा लेते नजर आए.
यह भी पढ़ें:मैंने रामायण-महाभारत पढ़ी है, कहीं भी झूठ बोलने की बात नहीं लिखी : राहुल गांधी
रथयात्रा से गिरजा घर चौराहा की दूरी लगभग 2 किलोमीटर इलाही पुरा की सड़क समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ से भरी दिखी. अखिलेश के रोड शो में बुलडोजर भी नजर आया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप