ETV Bharat / state

मोदी के गढ़ में मिशन 2022 की तैयारी में एसपी, अखिलेश की स्पेशल-22 टीम संभालेगी मोर्चा

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 5:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में अभी समय है. लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और एसपी सभी ने बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर की कमेटी गठित कर कार्य कर रही हैं.

मोदी के गढ़ में अखिलेश के रणनीतिकार
मोदी के गढ़ में अखिलेश के रणनीतिकार

वाराणसीः उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुल 8 विधानसभा सीट है. आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र और जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र पर अलग तरीके से चुनाव लड़ती नजर आ रही है. जिसके लिए अलग तैयारी भी की जा रही है.

काशी में एसपी की स्पेशल 22 टीम का गठन

पीएम मोदी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी स्पेशल 22 टीम का गठन किया है. जिनकी चर्चा पूरे शहर में है. समाजवादी पार्टी की स्पेशल 22 बूथ स्तर से लेकर घर-घर जाकर युवाओं को ढूंढ रही है. वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल करने का काम कर रही है. वोटर लिस्ट में संशोधन भी किया जा रहा है. नए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है. अबतक कागज की लड़ाई लड़ने वाली समाजवादी पार्टी भी अब पूरी तरह अपडेट दिख रही है. इसके लिए बकायदा कैंट विधानसभा में एक वार रूम भी तैयार किया गया है. जिसके दिशा निर्देश पर स्पेशल 22 टीम काम कर रही है.

समाजवादी पार्टी ने तैयार किया स्पेशल 22 टीम

सत्य प्रकाश सोनकर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रेरणा स्त्रोत मानकर 22 में बाइसिकिल का नारा है. 22 युवा लड़कों की टीम बनाई गई है, जो वाराणसी के ग्रामीण और शहरी अंचल में जाकर कैंप लगाकर जो 18 वर्ष के नए मतदाता हैं. उनको जोड़ने का काम कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी की नीतियों और विचारों को जागृत करेंगे. साल 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रति वोट करने की अपील करेंगे. विकास की राह पर चलने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर बूथ स्तर समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ रही है. क्योंकि चुनाव में पहली लड़ाई बूथ स्तर से ही होती है. बूथ पर यूथ का नारा हम लोगों ने दिया है. 22 नौजवान ऐसे लड़के हैं, जो लगातार शहरों और गांवों में जाकर कैंप लगाकर यूथ को जोड़ने का काम कर रहा है. स्पेशल 22 का पहला कैंप हम लोगों ने ग्रामीण अंचल के अजगरा विधानसभा में लगाया था. बनारस के सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले आज कैंट विधानसभा में हम लोगों ने कैंप लगाया है. शनिवार को दक्षिणी विधानसभा में यह कैंप लगाया जाएगा. रविवार को उत्तरी विधानसभा में लगाया जाएगा. इसी तरह पूरे आठों विधानसभा में कैंप लगाकर नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा. उनकी समस्याओं को निराकरण किया जाएगा. समाजवादी पार्टी की कार्य की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. अखिलेश यादव ने नारा दिया है एक बूथ 20 यूथ उसको हम लोग पूरा करेंगे.

पार्टी ने तैयार किया स्पेशल- 22 टीम
पार्टी ने तैयार किया स्पेशल- 22 टीम

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को CM योगी ने किया संबोधित, कहा- सोशल मीडिया के जरिए दें विरोधियों को जवाब

अरविंद यादव ने बताया कि कैंट विधानसभा में हम लोग कैंप लगाकर लोगों का वोटर आईडी कार्ड बना रहे हैं. नाम संशोधन कर रहे हैं. उसके साथ ही नए मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. एक घंटे के भीतर अबतक 70 से ज्यादा लोगों को हम लोगों ने जोड़ा है. इसके साथ ही 25 से ज्यादा लोगों का नाम सुधार किया गया है और कई लोगों का वार्ड नंबर भी बदला गया है.

वाराणसीः उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुल 8 विधानसभा सीट है. आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र और जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र पर अलग तरीके से चुनाव लड़ती नजर आ रही है. जिसके लिए अलग तैयारी भी की जा रही है.

काशी में एसपी की स्पेशल 22 टीम का गठन

पीएम मोदी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी स्पेशल 22 टीम का गठन किया है. जिनकी चर्चा पूरे शहर में है. समाजवादी पार्टी की स्पेशल 22 बूथ स्तर से लेकर घर-घर जाकर युवाओं को ढूंढ रही है. वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल करने का काम कर रही है. वोटर लिस्ट में संशोधन भी किया जा रहा है. नए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है. अबतक कागज की लड़ाई लड़ने वाली समाजवादी पार्टी भी अब पूरी तरह अपडेट दिख रही है. इसके लिए बकायदा कैंट विधानसभा में एक वार रूम भी तैयार किया गया है. जिसके दिशा निर्देश पर स्पेशल 22 टीम काम कर रही है.

समाजवादी पार्टी ने तैयार किया स्पेशल 22 टीम

सत्य प्रकाश सोनकर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रेरणा स्त्रोत मानकर 22 में बाइसिकिल का नारा है. 22 युवा लड़कों की टीम बनाई गई है, जो वाराणसी के ग्रामीण और शहरी अंचल में जाकर कैंप लगाकर जो 18 वर्ष के नए मतदाता हैं. उनको जोड़ने का काम कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी की नीतियों और विचारों को जागृत करेंगे. साल 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रति वोट करने की अपील करेंगे. विकास की राह पर चलने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर बूथ स्तर समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ रही है. क्योंकि चुनाव में पहली लड़ाई बूथ स्तर से ही होती है. बूथ पर यूथ का नारा हम लोगों ने दिया है. 22 नौजवान ऐसे लड़के हैं, जो लगातार शहरों और गांवों में जाकर कैंप लगाकर यूथ को जोड़ने का काम कर रहा है. स्पेशल 22 का पहला कैंप हम लोगों ने ग्रामीण अंचल के अजगरा विधानसभा में लगाया था. बनारस के सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले आज कैंट विधानसभा में हम लोगों ने कैंप लगाया है. शनिवार को दक्षिणी विधानसभा में यह कैंप लगाया जाएगा. रविवार को उत्तरी विधानसभा में लगाया जाएगा. इसी तरह पूरे आठों विधानसभा में कैंप लगाकर नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा. उनकी समस्याओं को निराकरण किया जाएगा. समाजवादी पार्टी की कार्य की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. अखिलेश यादव ने नारा दिया है एक बूथ 20 यूथ उसको हम लोग पूरा करेंगे.

पार्टी ने तैयार किया स्पेशल- 22 टीम
पार्टी ने तैयार किया स्पेशल- 22 टीम

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को CM योगी ने किया संबोधित, कहा- सोशल मीडिया के जरिए दें विरोधियों को जवाब

अरविंद यादव ने बताया कि कैंट विधानसभा में हम लोग कैंप लगाकर लोगों का वोटर आईडी कार्ड बना रहे हैं. नाम संशोधन कर रहे हैं. उसके साथ ही नए मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. एक घंटे के भीतर अबतक 70 से ज्यादा लोगों को हम लोगों ने जोड़ा है. इसके साथ ही 25 से ज्यादा लोगों का नाम सुधार किया गया है और कई लोगों का वार्ड नंबर भी बदला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.