वाराणसी: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 की सफलता के बाद गुरुवार को एक्टर अजय देवगन वाराणसी पहुंचे. बनारस में अजय ने श्रीकाशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन किए और विशेष पूजा अर्चना की. इसके साथ अजय ने अपनी अपकमिंग मूवी भोला की शूटिंग के लिए गंगा घाट और चेतसिंह किला को भी देखा.
गुरुवार दोपहर लगभग 3:30 बजे अजय देवगन गंगा के रास्ते वाराणसी पहुंचे. वाराणसी में चेतसिंह किला से उतरने के बाद अस्सी घाट पहुंचकर अजय देवगन बजड़ा पर सवार हुए और यहां से सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुए. विश्वनाथ धाम पर गंगा द्वार से प्रवेश करने के बाद अजय देवगन जैसे ही मंदिर परिसर में दाखिल हुए वैसे ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया.
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अजय देवगन बाकायदा कतार बंद होकर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह तक पहुंचे. यहां पर अजय देवगन को विश्वनाथ मंदिर पुलिस प्रशासन की तरफ से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विशेष पूजन संपन्न करवाया गया. विश्वनाथ मंदिर के अर्चकों द्वारा अजय देवगन ने बाबा विश्वनाथ का विशेष पूजन किया. इस दौरान एक्टर अजय देवगन पूरी तरह से भक्ति भाव में लीन दिखाई दिए.
यह भी पढे़ं: 100 करोड़ से एक कदम दूर 'दृश्यम-2', बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में की इतनी कमाई