वाराणसी: जिले के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कोरोना के मरीजों की जांच के लिए सोमवार को एटीआर विमान से किट मंगाया गया. दिल्ली से किट लेकर उड़ान भरने के बाद विमान दोपहर 12:50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा.
वाराणसी में जांच किट की बढ़ी खपत
वाराणसी जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 ग्रसित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके चलते कोरोना वायरस के जांच के किट की खपत भी बढ़ गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को दोपहर में एयर इंडिया की सहायक विमानन कंपनी एलाइंस एयर के विमान से कोरोना वायरस के जांच का किट मंगाया गया.
किट को बीएचयू में सुरक्षित पहुंचाया गया
विमान दिल्ली से कोरोना वायरस की जांच का किट लेकर 11 बजे उड़ान भरा जो दोपहर 12:50 पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. विमान के आने से पूर्व ही एयरपोर्ट पर अधिकारी अलर्ट हो गए थे. विमान से तीन कार्टून में भरे किट उतारने के बाद उसे सुरक्षित रखकर बीएचयू पहुंचाया गया.