ETV Bharat / state

मंत्री राकेश सचान के सवाल पर सूर्य प्रताप शाही ने छोड़ी कुर्सी, संजय निषाद के खिलाफ NBW पर बोले- यही लोकतंत्र की मजबूती

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रविवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. वहीं, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के मामले में सवाल पूछने पर वे बिना कोई प्रतिक्रिया दिए उठ गए.

मंत्री सूर्य प्रताप शाही.
मंत्री सूर्य प्रताप शाही.
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 8:44 AM IST

वाराणसी: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रविवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान कल्याण कार्यक्रमों को लोगों के बीच पहुंचाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई गई हैं, उनको उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के बीच किस तरह से पहुंचाने का कार्य कर रही है, उसका विवरण हमने आपके सामने रखा है. आज उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा पहुंच रहा है. नमामि गंगे योजना के तहत प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. यूपी के 49 जिलों में प्राकृतिक खेती शुरू की जाएगी. जनपद में मैंगो पैक हाउस में बनाया जा रहा है. जनपद में दो हाईटेक नर्सरी का निर्माण होगा. कृषि विज्ञान केंद्र पर किसानों से संवाद होगा.

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर की सीजीएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट एनबीडब्ल्यू जारी किया है. इसे लेकर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि न्यायपालिका का हमारे भारतीय लोकतंत्र के भीतर कितना सम्मान है कि एक मंत्री भी वारंट के माध्यम से बुलाया जा सकता है. यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती है. यह बात प्रमाणित करती है कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा लोकतंत्र कितना परिपक्व हो रहा है.

पत्रकारों से बात करते मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

यह भी पढ़ें: ADA की लिस्ट में नहीं दिखे भू-माफियाओं के नाम, महंत राजू दास ने की CBI जांच की मांग

वहीं, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान अवैध शस्त्र के मामले में कानपुर की अदालत से दोषी ठहराए जाते ही फाइल लेकर भाग निकले. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर उठ रहे सवालों पर अब प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा है. इसी मामले में जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से पत्रकारों ने सवाल किया कि मंत्री राकेश सचान दोषी ठहराए जाने पर कोर्ट से फाइल लेकर क्यों भाग निकले तो वे मुस्कराते हुए अपनी कुर्सी छोड़कर उठ खड़े हुए और सवाल का जवाब दिए बिना चले गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रविवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान कल्याण कार्यक्रमों को लोगों के बीच पहुंचाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई गई हैं, उनको उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के बीच किस तरह से पहुंचाने का कार्य कर रही है, उसका विवरण हमने आपके सामने रखा है. आज उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा पहुंच रहा है. नमामि गंगे योजना के तहत प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. यूपी के 49 जिलों में प्राकृतिक खेती शुरू की जाएगी. जनपद में मैंगो पैक हाउस में बनाया जा रहा है. जनपद में दो हाईटेक नर्सरी का निर्माण होगा. कृषि विज्ञान केंद्र पर किसानों से संवाद होगा.

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर की सीजीएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट एनबीडब्ल्यू जारी किया है. इसे लेकर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि न्यायपालिका का हमारे भारतीय लोकतंत्र के भीतर कितना सम्मान है कि एक मंत्री भी वारंट के माध्यम से बुलाया जा सकता है. यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती है. यह बात प्रमाणित करती है कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा लोकतंत्र कितना परिपक्व हो रहा है.

पत्रकारों से बात करते मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

यह भी पढ़ें: ADA की लिस्ट में नहीं दिखे भू-माफियाओं के नाम, महंत राजू दास ने की CBI जांच की मांग

वहीं, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान अवैध शस्त्र के मामले में कानपुर की अदालत से दोषी ठहराए जाते ही फाइल लेकर भाग निकले. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर उठ रहे सवालों पर अब प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा है. इसी मामले में जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से पत्रकारों ने सवाल किया कि मंत्री राकेश सचान दोषी ठहराए जाने पर कोर्ट से फाइल लेकर क्यों भाग निकले तो वे मुस्कराते हुए अपनी कुर्सी छोड़कर उठ खड़े हुए और सवाल का जवाब दिए बिना चले गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.