ETV Bharat / state

दुल्हन ने रात को लिए सात फेरे और सुबह तोड़ दी शादी, जानिए क्यों ऐसा किया? - incident of Kadipur Khurd village of Chaubepur

वाराणसी में चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर खुर्द गांव में धूम-धाम से शादी की गई. लेकिन अचानक विदाई से पहले दूल्हे के साथ जाने से दुल्हन ने मना कर दिया. दुल्हन के मुताबिक दूल्हे ने अपने बारे में सब झूठ बताया था.

दुल्हन
दुल्हन
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:48 PM IST

वाराणसी : कहते शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है, जिसे एक लड़का-लड़की को पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना होता है. लेकिन जिले में वरमाला, सात फेरों के बाद विदाई से पहले दुल्हन ने सुसराल जाने से इंकार कर दिया. जी हां, चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर खुर्द गांव के चौहान बस्ती में रविवार की रात नाचते-गाते बारात पहुंची. धूम-धाम से यहां बारात का स्वागत भी हुआ. जयमाल के बाद हिंदू धर्म के रिति रिवाज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विसिन्दूर दान कराकर शादी रचाई गई. अगले दिन सोमवार की सुबह जब विदाई के लिए तैयारी शुरू हुई तो अचानक दुल्हन ने दूल्हे को उम्रदराज बताकर ससुराल से साफ इंकार कर दिया.

चौबेपुर के कादीपुर खुर्द गांव निवासी राजा बाबू चौहान की बेटी काजल की शादी साकेत नगर संकटमोचन वाराणसी निवासी स्व प्रभु चौहान के बेटे संजय चौहान के साथ 5 जून रविवार को हुई. बारात तय तिथि को काजल को लाने उसके घर पहुंची, जहां लड़की पक्ष वालों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मांगलिक कार्य शुरू किया गया. द्वारपूजा से लेकर जयमाल और सिंदूर दान कर सब चलता रहा. रात को हिंदू रीति रिवाज से ब्याह भी हो गया. लेकिन शादी के अगले दिन सोमवार की सुबह जब विदाई की तैयारी होने लगीस दहेज का सारा सामान ट्रैक्टर पर भी लद गया तभी दुल्हन ने उम्रदराज दूल्हा बता कर ससुराल जाने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- वाराणसी के अपार्टमेंट और होटलों को पुलिस कमिश्नर ने भेजा नोटिस, यह है कारण

दुल्हन के जाने से इनकार करने पर वर पक्ष और कन्या पक्ष दोनों में कहासुनी होने लगी. मामला थाने पहुंचा. थानाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने दोनों पक्षों से बैठकर आपसी हल निकालवाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं कई घंटों पंचायत होती रही. लेकिन दुल्हन के जिद के आगे सभी ने घुटने टेक दिए. 10 घंटे पहले बने पति-पत्नी से रिश्ते टूट गया.

दुल्हन काजल ने बताया कि संजय चौहान ने बातचीत में अपनी उम्र 18 साल बताई थी. जबकि उसकी उम्र 32 साल है. दूल्हे ने कहा था कि किसी प्रकार का नशा नहीं करता है, जबकि शराब पीता है. काजल ने आगे बताया कि संजय ने बताया था कि उसकी 4 गाड़ी से 40 हजार की कमाई होती है, जबकि वो 5 हजार से ज्यादा नहीं कमाता है. साथ ही दुल्हन ने कहा कि अगर जबरदस्ती ससुराल भेजा जाता है तो आत्महत्या कर लूंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


वाराणसी : कहते शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है, जिसे एक लड़का-लड़की को पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना होता है. लेकिन जिले में वरमाला, सात फेरों के बाद विदाई से पहले दुल्हन ने सुसराल जाने से इंकार कर दिया. जी हां, चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर खुर्द गांव के चौहान बस्ती में रविवार की रात नाचते-गाते बारात पहुंची. धूम-धाम से यहां बारात का स्वागत भी हुआ. जयमाल के बाद हिंदू धर्म के रिति रिवाज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विसिन्दूर दान कराकर शादी रचाई गई. अगले दिन सोमवार की सुबह जब विदाई के लिए तैयारी शुरू हुई तो अचानक दुल्हन ने दूल्हे को उम्रदराज बताकर ससुराल से साफ इंकार कर दिया.

चौबेपुर के कादीपुर खुर्द गांव निवासी राजा बाबू चौहान की बेटी काजल की शादी साकेत नगर संकटमोचन वाराणसी निवासी स्व प्रभु चौहान के बेटे संजय चौहान के साथ 5 जून रविवार को हुई. बारात तय तिथि को काजल को लाने उसके घर पहुंची, जहां लड़की पक्ष वालों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मांगलिक कार्य शुरू किया गया. द्वारपूजा से लेकर जयमाल और सिंदूर दान कर सब चलता रहा. रात को हिंदू रीति रिवाज से ब्याह भी हो गया. लेकिन शादी के अगले दिन सोमवार की सुबह जब विदाई की तैयारी होने लगीस दहेज का सारा सामान ट्रैक्टर पर भी लद गया तभी दुल्हन ने उम्रदराज दूल्हा बता कर ससुराल जाने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- वाराणसी के अपार्टमेंट और होटलों को पुलिस कमिश्नर ने भेजा नोटिस, यह है कारण

दुल्हन के जाने से इनकार करने पर वर पक्ष और कन्या पक्ष दोनों में कहासुनी होने लगी. मामला थाने पहुंचा. थानाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने दोनों पक्षों से बैठकर आपसी हल निकालवाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं कई घंटों पंचायत होती रही. लेकिन दुल्हन के जिद के आगे सभी ने घुटने टेक दिए. 10 घंटे पहले बने पति-पत्नी से रिश्ते टूट गया.

दुल्हन काजल ने बताया कि संजय चौहान ने बातचीत में अपनी उम्र 18 साल बताई थी. जबकि उसकी उम्र 32 साल है. दूल्हे ने कहा था कि किसी प्रकार का नशा नहीं करता है, जबकि शराब पीता है. काजल ने आगे बताया कि संजय ने बताया था कि उसकी 4 गाड़ी से 40 हजार की कमाई होती है, जबकि वो 5 हजार से ज्यादा नहीं कमाता है. साथ ही दुल्हन ने कहा कि अगर जबरदस्ती ससुराल भेजा जाता है तो आत्महत्या कर लूंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.