ETV Bharat / state

वाराणसी: ट्यूमर का इलाज कराने मुंबई गए यात्री की विमान में हुई मौत - death

रविवार को मुंबई से इंडिगो विमान से वाराणसी आ रहे एक वृद्ध यात्री की विमान में ही मौत हो गई

मुम्बई से वाराणसी आ रहे विमान में एक यात्री की मौत
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 10:58 AM IST

वाराणसी: रविवार को मुंबई से इंडिगो विमान से वाराणसी आ रहे एक वृद्ध यात्री की विमान में ही मौत हो गई. यात्री अपने बेटे के साथ मुम्बई में इलाज करवाने गया था.

भदोही जनपद के कोतवाली थाने के मसिकाना गांव के रहने वाले 70 वर्षीय कुद्दुस खान अपने छोटे बेटे वसीम खान के साथ मुम्बई के प्रिंस अली खान अस्पताल में ट्यूमर का ऑपरेशन करवाने गए थे. मृतक के बेटे वसीम ने बताया कि वहां डॉक्टरों ने आपरेशन करने से इंकार कर दिया. डॉक्टरों नेकहा कि इनको लाने में देर हो गई है. घर वापस लेजाइये और इनके खाने पीने का उचित प्रबंध कीजिये, जिसके बाद वसीम अपने पिता को लेकरइंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई712 से वापस आ रहे थे.

विमान हवा में ही था और कुददुस की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद विमान में तैनात कर्मचारी तत्काल मदद में जुट गए. उसके बाद बगल में सीट पर बैठे एक चिकित्सक यात्री भी उनके इलाज में लग गए,लेकिन पांचबजकर 15 मिनट पर उन्होंने दम तोड़ दिया.

जब विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा, तुरंत फूलपुर पुलिस को सूचना दी गई. एयरपोर्ट पर अथॉरिटी के अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी, चौकी इंचार्ज बाबतपुर मनोज सहित कई लोग पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

वाराणसी: रविवार को मुंबई से इंडिगो विमान से वाराणसी आ रहे एक वृद्ध यात्री की विमान में ही मौत हो गई. यात्री अपने बेटे के साथ मुम्बई में इलाज करवाने गया था.

भदोही जनपद के कोतवाली थाने के मसिकाना गांव के रहने वाले 70 वर्षीय कुद्दुस खान अपने छोटे बेटे वसीम खान के साथ मुम्बई के प्रिंस अली खान अस्पताल में ट्यूमर का ऑपरेशन करवाने गए थे. मृतक के बेटे वसीम ने बताया कि वहां डॉक्टरों ने आपरेशन करने से इंकार कर दिया. डॉक्टरों नेकहा कि इनको लाने में देर हो गई है. घर वापस लेजाइये और इनके खाने पीने का उचित प्रबंध कीजिये, जिसके बाद वसीम अपने पिता को लेकरइंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई712 से वापस आ रहे थे.

विमान हवा में ही था और कुददुस की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद विमान में तैनात कर्मचारी तत्काल मदद में जुट गए. उसके बाद बगल में सीट पर बैठे एक चिकित्सक यात्री भी उनके इलाज में लग गए,लेकिन पांचबजकर 15 मिनट पर उन्होंने दम तोड़ दिया.

जब विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा, तुरंत फूलपुर पुलिस को सूचना दी गई. एयरपोर्ट पर अथॉरिटी के अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी, चौकी इंचार्ज बाबतपुर मनोज सहित कई लोग पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

मुम्बई से वाराणसी आ रहे विमान यात्री की विमान में मौत

वाराणसी: रविवार को मुंबई से वाराणसी आने वाली इंडिगो के विमान से वाराणसी आ रहे एक वृद्ध यात्री की विमान में ही मौत हो गई। यात्री अपने बेटे के साथ मुम्बई में इलाज करवाने गया था।

भदोही जनपद के कोतवाली थाने के मसिकाना गांव निवासी कुददुस खान (70) अपने छोटे वसीम खान के साथ मुम्बई के प्रिंस अली खान हॉस्पिटल में ट्यूमर का आपरेशन करवाने के लिए गए थे। मृतक के बेटे वसीम ने बताया की वहाँ डॉक्टरों ने आपरेशन नहीं किया बोले इनको लाने में देर हो गयी है और घर वापस ले जाइये और इनके खाने पीने का उचित प्रबंध कीजिये। उसके बाद वसीम अपने पिता को लेकर आज इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई712 से वापस आ रही थे। विमान हवा में ही था और कुददुस की हालत बिगड़ने लगी उसके बाद विमान में तैनात कर्मचारी तत्काल मदद में जुट गए। 

उसके बाद बगल में सीट पर बैठे एक चिकित्सक यात्री भी उनके इलाज में लग गया लेकिन 5:15 बजे वे दम तोड़ दिए। उसके बाद विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा जहां फूलपुर पुलिस को सूचना दी गई। एयरपोर्ट पर अथॉरिटी के अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी, चौकी इंचार्ज बबातपुर मनोज कोर्री सहित अन्य लोग पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

गोपाल मिश्र
वाराणसी, 9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.