वाराणसी: काशी के भेलूपुर थाना (Bhelupur police station) में गुरुवार देर रात अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिला अधिवक्ताओं ने पुलिस टीम पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. कहा कि जब तक थाना प्रभारी अन्य दारोगा और सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता तब तक हंगामा जारी रहेगा. घटना की जानकारी लगते ही डीसीपी आरएस गौतम मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कराया तब जाकर अधिवक्ताओं में भेलूपुर थाने का घेराव खत्म किया.
दरअसल, हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी के घर पूछताछ करने पहुंची पुलिस एक भी पुरुष को न मिलने पर वहां मौजूद एक महिला को पूछताछ के लिए भेलूपुर थाने ले आई. जिसके कुछ देर बाद महिला वकील और कुछ अधिवक्ता थाने पहुंचे. जिनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई. महिला अधिवक्ता ने बताया अपने क्लाइंट से मिलने आए थे. जैसे ही थाने में पहुंचे यहां के पुलिसकर्मी मारपीट करने लगे. जबकि थाने में एक भी महिला कॉन्स्टेबल मौजूद नहीं थी. आरोप है कि पुलिस ने उनसे अश्लील हरकतें की. इतना ही नहीं डंडों से मार पीटकर उनकी चैन भी छीन ली है. अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि एसएचओ, सीओ भेलूपुर और तमाम पुलिस वाले जिन्होंने मारपीट किया है. उनको निलंबित करने की मांग की है.
डीसीपी आरएस गौतम ने बताया भेलूपुर थाने में मुकदमा 421 / 2022 वांछित अभियुक्तों की जांच पड़ताल की जा रही है. इसी कड़ी में अभियुक्त पक्ष से एक महिला को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी. जिसके बाद कुछ वकील पुलिस स्टेशन आए. उसी समय अधिवक्ता और पुलिस के बीच में कुछ बात हुई. उसी को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ताओं ने तहरीर दिया है. जिसकी निष्पक्षता के लिए भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. जांच की जा रही है, जो कि ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों के हमले से प्रयागराज में 21 हिरणों की मौत का मामला, तीन कर्मचारी गिरफ्तार