ETV Bharat / state

वाराणसी में बढ़ते कोरोना को लेकर अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने में जुटा प्रशासन

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:10 AM IST

वाराणसी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण निजी व प्राइवेट अस्पताल सभी भरते जा रहे हैं. आगामी दिनों में मरीजों को भर्ती करने के लिए और कोई परेशानी न हो इसको लेकर के जिला प्रशासन ने खेल मैदान, छावनी क्षेत्र को कोविड केयर सेंटर के रूप में बदलने का फैसला लिया है.

वाराणसी में बढ़ते कोरोना को लेकर अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने में जुटा प्रशासन
वाराणसी में बढ़ते कोरोना को लेकर अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने में जुटा प्रशासन

वाराणसी: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण निजी व प्राइवेट अस्पताल सभी भरते जा रहे हैं. हाल यह है कि मरीजों को भर्ती होने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. आगामी दिनों में मरीजों को भर्ती करने के लिए और कोई परेशानी न हो उसको लेकर के जिला प्रशासन ने खेल मैदान, छावनी क्षेत्र को कोविड केयर सेंटर के रूप में बदलने का फैसला लिया है. इसके तहत मिलिट्री व एनडीआरफ के जवान के साथ अन्य लोग मिलकर अस्थाई अस्पताल बनाएंगे.

शहर के खाली स्थानों पर दिल्ली के अस्थायी अस्पताल के तर्ज़ पर बनेगा अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से खाली मैदान, बैंक्विट हॉल, छावनी क्षेत्र, स्कूल, कॉलेज को अधिकृत करने की तैयारी में जुट गया है. इसके साथ ही एक बड़े मैदान की तलाश की जा रही है. जहां पर पांच सौ बेड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा सके. पिछले साल दिल्ली में मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद स्टेडियम और प्रगति मैदान में अस्थाई तौर पर मरीजों के इलाज के लिए बेड लगाया गया था और उसी के तर्ज पर वाराणसी में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामले को देखते हुए बड़े मैदान में अस्थाई कोविड सेंटर बनाए जाने की कवायद चल रही है.

शुरू हो गयी है प्रक्रिया
इस बाबत प्रभारी सीएमओ डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खेल मैदान को अस्थाई कोर्ट सेंटर बनाए जाने की कवायद चल रही है. जहां मरीजों को केंद्रित ऑक्सीजन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि खेल मैदान के अलावा अन्य शहर के छोटे-बड़े बैंकट हॉल, स्कूल कॉलेज और महाविद्यालयों को भी लेकर के वहां पर भी बेड लगाकर मरीजों का इलाज़ करने की कवायद चल रही है.

इसे भी पढ़ें-कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अपील, श्रद्धालुओं अभी न आएं काशी

नहीं होगी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी
जहां एक ओर जिला प्रशासन बेडो के इंतजाम में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती गंभीर मरीजों के लिए जीवनदायी इंजेक्शन रेमडेसिवीर की उपलब्धता को बढ़ाने पर भी लगातार जोर दे रही है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा है कि सभी कोविड राजकीय अस्पताल सहित निजी अस्पताल जिन्होंने कोविड हॉस्पिटल के लिए आवेदन कर अपना इमपैनल करा लिया है. वह तत्काल अपने यहां भर्ती कोविड के गंभीर मरीजों को जिन्हें रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आवश्यकता है, उसकी लिस्ट बनाकर मरीज का नाम, आईडी नंबर, बेड नंबर, मोबाइल नंबर, जरूरी इंजेक्शन की संख्या लिखकर सीएमओ कार्यालय भेजकर इंजेक्शन पा सकते हैं.

वाराणसी: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण निजी व प्राइवेट अस्पताल सभी भरते जा रहे हैं. हाल यह है कि मरीजों को भर्ती होने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. आगामी दिनों में मरीजों को भर्ती करने के लिए और कोई परेशानी न हो उसको लेकर के जिला प्रशासन ने खेल मैदान, छावनी क्षेत्र को कोविड केयर सेंटर के रूप में बदलने का फैसला लिया है. इसके तहत मिलिट्री व एनडीआरफ के जवान के साथ अन्य लोग मिलकर अस्थाई अस्पताल बनाएंगे.

शहर के खाली स्थानों पर दिल्ली के अस्थायी अस्पताल के तर्ज़ पर बनेगा अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से खाली मैदान, बैंक्विट हॉल, छावनी क्षेत्र, स्कूल, कॉलेज को अधिकृत करने की तैयारी में जुट गया है. इसके साथ ही एक बड़े मैदान की तलाश की जा रही है. जहां पर पांच सौ बेड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा सके. पिछले साल दिल्ली में मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद स्टेडियम और प्रगति मैदान में अस्थाई तौर पर मरीजों के इलाज के लिए बेड लगाया गया था और उसी के तर्ज पर वाराणसी में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामले को देखते हुए बड़े मैदान में अस्थाई कोविड सेंटर बनाए जाने की कवायद चल रही है.

शुरू हो गयी है प्रक्रिया
इस बाबत प्रभारी सीएमओ डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खेल मैदान को अस्थाई कोर्ट सेंटर बनाए जाने की कवायद चल रही है. जहां मरीजों को केंद्रित ऑक्सीजन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि खेल मैदान के अलावा अन्य शहर के छोटे-बड़े बैंकट हॉल, स्कूल कॉलेज और महाविद्यालयों को भी लेकर के वहां पर भी बेड लगाकर मरीजों का इलाज़ करने की कवायद चल रही है.

इसे भी पढ़ें-कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अपील, श्रद्धालुओं अभी न आएं काशी

नहीं होगी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी
जहां एक ओर जिला प्रशासन बेडो के इंतजाम में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती गंभीर मरीजों के लिए जीवनदायी इंजेक्शन रेमडेसिवीर की उपलब्धता को बढ़ाने पर भी लगातार जोर दे रही है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा है कि सभी कोविड राजकीय अस्पताल सहित निजी अस्पताल जिन्होंने कोविड हॉस्पिटल के लिए आवेदन कर अपना इमपैनल करा लिया है. वह तत्काल अपने यहां भर्ती कोविड के गंभीर मरीजों को जिन्हें रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आवश्यकता है, उसकी लिस्ट बनाकर मरीज का नाम, आईडी नंबर, बेड नंबर, मोबाइल नंबर, जरूरी इंजेक्शन की संख्या लिखकर सीएमओ कार्यालय भेजकर इंजेक्शन पा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.