वाराणसी: पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन कर CAA का विरोध किया गया था. इसके बाद आज एक बार फिर से जुमे की नमाज से पहले पूरे प्रदेश भर में अलर्ट रखा गया है. कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं पहले से ही बंद कर दी गई हैं और कई जिलों में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भारी संख्या में पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती तमाम इलाकों में की गई है, जिससे जुमे की नमाज के दौरान या उसके बाद किसी तरह की कोई हिंसात्मक घटना को कोई अंजाम न दे सके.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
- पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसात्मक प्रदर्शन किया जा रहा था.
- जिले के भेलूपुर इलाके के बजरडीहा इलाके में पुलिस पर पथराव के दौरान भगदड़ में एक बच्चे की मौत हो गई थी.
- जुमे की नमाज के दौरान किसी तरह का कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
- शहर के अधिकांश मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भारी फोर्स की तैनाती की गई है.
- जुमे की नमाज के बाद से लेकर शाम तक इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया जा सकता है.
इसे भी पढे़ं:- वाराणसी: देश में शांति बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने आजाद पार्क में दिया धरना