वाराणसी: बोगस फर्म यानी कि फर्जी फर्म जो हमेशा से विभाग के लिए सिरदर्द बनी रहती हैं. इन फर्म का कोई लेखा-जोखा नहीं होता, जिससे इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सके. माल ले जाते समय बिल की चेकिंग के दौरान इनका फर्जीवाड़ा सामने आता है, तो विभाग इन पर कड़ी कार्रवाई करता है. बता दें कि यह फर्म सरकार को बिना राजस्व दिए चोरी-छिपे करोड़ों-अरबों का कारोबार करती हैं. सरकार के रेवेन्यू को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसी मनमानी फॉर्म पर रोक लगाने के लिए वाराणसी वाणिज्य कर विभाग द्वारा अनवरत अभियान चलाया जा रहा है और इन फर्म के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. बीते तीन सालों में विभाग में 29 से ज्यादा बोगस फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनसे राजस्व वसूलने की कवायद जारी है.
कोरोना ने बढ़ाई बोगस फर्म की संख्या क्या होते हैं बोगस फर्मबोगस फर्म ऐसे फर्म होते हैं जिनका पंजीकरण नहीं तैयार किया जाता. यह फर्जी बिल तैयार कर माल का आदान-प्रदान करते हैं. मौके पर यदि विभाग के द्वारा जांच पड़ताल की जाती है तो कुछ नहीं मिलता और यह लोग चोरी-छिपे विभाग व सरकार की आड़ में कारोबार करते हैं. ऐसे फर्म को पकड़कर उन पर कार्रवाई की जाती है और जुर्माना लगाया जाता है.आयुक्त ग्रेड-1 राजीव अग्रवाल ने बताया कि बोगस फर्मों का कुछ रिकॉर्ड नहीं होता है. कुछ लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा लेते हैं और कुछ लोग अलग-अलग नामों से फर्मों का संचालन कर लोगों को गुमराह करते हैं. ऐसे लोगों के मनमानी को रोकने के लिए विभाग के द्वारा अभियान चलाकर के बोगस वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.आयुक्त राजीव अग्रवाल ने बताया कि 2018 से लेकर 2021 तक विभाग के द्वारा वाराणसी जोन में कुल 29 से ज्यादा बोगस फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उनसे करोड़ों का टैक्स वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसे फर्म को पकड़ कर इन्हें पुलिस को सौंप दिया जा रहा है और इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बोगस कामों की संख्या बढ़ी है और लगभग 18 फर्म पर कार्रवाई की गई है.
144 प्रतिशत वसूला गया राजस्व
राजीव अग्रवाल ने बताया कि कोराना काल में रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में बढ़ा है अब तक 150 प्रतिशत से ज़्यादा रेवेन्यू प्राप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 170 करोड़ से ज्यादा की धनराशि वसूली गई है जुलाई के आखिरी में इसमें बढ़ोतरी हो जाएगी.