ETV Bharat / state

हनुमान चालीसा पढ़कर और पोस्टर फाड़कर किया 'आदिपुरुष' का विरोध, हिंदूवादी नेताओं की पुलिस से झड़प - मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया पर

वाराणसी में 'आदिपुरुष' फिल्म का विरोध करने सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठनों की पुलिस से नोकझोंक हो गई. इस बीच लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया.

Varanasi News:
Varanasi News:
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 9:02 PM IST

फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल.

वाराणसी: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हो चुकी है. इस सबके बीच हिंदू संगठन फिल्म के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. धीरे-धीरे फिल्म रिलीज होने के बाद विवाद पूरे देश में बढ़ता चला गया. इस दौरान लोगों ने फिल्म के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सनातन धर्म की एक संस्था ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर फिल्म का विरोध किया. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी फाड़ दिया, जिससे हिंदू सगंठन के लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई.

वाराणसी के सिगरा स्थित एक मॉल के बाहर एक संस्था द्वारा सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. 'आदिपुरुष' फिल्म के डायलॉग को लेकर हिंदू संस्था के सदस्यों के द्वारा हाथ में हनुमान जी का झंडा लेकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही फिल्म 'आदिपुरुष' में रामायण के किरदारों का डॉयलॉग बदलकर हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य करने का आरोप लगाया. वाराणसी में इकट्ठा होकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हाथों में फिल्म के बायकाट के पोस्टर लेकर लोगों की भावनाओं का मजाक बनाने का आरोप लगाया. इस दौरान एक मल्टीप्लेक्स के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर को फाड़ने की भी कोशिश की गई. जिसमें हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पुलिस के बीच थोड़ी धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद भी इस फिल्म को लेकर लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि 'आदिपुरुष' ने रिलीज होने से पहले ही 432 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. 'आदिपुरुष' रिलीज होने के बाद से देशभर में हो रहे विवाद को देखते हुए मनोज मुंतशिर ने फिल्म के डायलॉग को बदलने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- फिल्म 'आदिपुरुष' का यूपी में विरोध, सिनेमाघरों से जल्द से जल्द हटाने की मांग

फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल.

वाराणसी: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हो चुकी है. इस सबके बीच हिंदू संगठन फिल्म के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. धीरे-धीरे फिल्म रिलीज होने के बाद विवाद पूरे देश में बढ़ता चला गया. इस दौरान लोगों ने फिल्म के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सनातन धर्म की एक संस्था ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर फिल्म का विरोध किया. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी फाड़ दिया, जिससे हिंदू सगंठन के लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई.

वाराणसी के सिगरा स्थित एक मॉल के बाहर एक संस्था द्वारा सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. 'आदिपुरुष' फिल्म के डायलॉग को लेकर हिंदू संस्था के सदस्यों के द्वारा हाथ में हनुमान जी का झंडा लेकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही फिल्म 'आदिपुरुष' में रामायण के किरदारों का डॉयलॉग बदलकर हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य करने का आरोप लगाया. वाराणसी में इकट्ठा होकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हाथों में फिल्म के बायकाट के पोस्टर लेकर लोगों की भावनाओं का मजाक बनाने का आरोप लगाया. इस दौरान एक मल्टीप्लेक्स के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर को फाड़ने की भी कोशिश की गई. जिसमें हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पुलिस के बीच थोड़ी धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद भी इस फिल्म को लेकर लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि 'आदिपुरुष' ने रिलीज होने से पहले ही 432 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. 'आदिपुरुष' रिलीज होने के बाद से देशभर में हो रहे विवाद को देखते हुए मनोज मुंतशिर ने फिल्म के डायलॉग को बदलने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- फिल्म 'आदिपुरुष' का यूपी में विरोध, सिनेमाघरों से जल्द से जल्द हटाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.