वाराणसी: जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार के कारण हर दिन मरने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बीते दिन संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हो गई थी तो वहीं बुधवार को वाराणसी में एडिशनल सीएमओ की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन पहले उन्हें गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें बीएचयू के सुपरस्पेशलिटी कॉम्पलेक्स के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. 4 दिन पहले उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. वह ब्लड प्रेशर की समस्या से भी ग्रसित थे. बीती रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद एडिशनल सीएमओ डॉ. जंग बहादुर का निधन हो गया.
वाराणसी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 89 हो गई है. बुधवार सुबह 11 बजे तक जिले में 60 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वाराणसी में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4936 हो गई है, जबकि अब तक कुल 3191 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर लौट चुके हैं. जिले में वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1656 है.
उत्तर प्रदेश के आंकड़े
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 5,130 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 59 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है.
बीते 24 घंटे के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 831 नए मरीजों में कोरोना वायरस की संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 252 और कानपुर नगर में 248 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.