वाराणसी: वाराणसी में नाना पाटेकर ने ऐसा काम कर दिया है, जिससे उनकी फजीहत शुरू हो गई है. बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने एक युवक को कसकर थप्पड़ लगा दिया (Actor Nana Patekar slaps fan in Varanasi). इतना ही नहीं उनके साथ खड़े क्रू मेंबर ने उस युवक की गर्दन पकड़ी और वहां से धक्का देकर बाहर फेंक दिया. यह पूरा वाकया किसी को पता नहीं चलता, लेकिन किसी ने इस पूरे वाकये को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह नाना पाटेकर को खरी-खोटी सुना रहा है. उनका इस तरह का फैन्स के साथ व्यवहार किसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. इसी मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शिकायत भेजकर नाना पाटेकर पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि वीडियो देखने के बाद ही लग रहा है कि यह एक आपराधिक कृत्य है.
गदर-2 फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी कामयाबी को भुनाने में लगे हैं. इसी क्रम में वह अपनी एक और फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. इस फिल्म का नाम 'जर्नी' है. फिल्म में नाना पाटेकर के साथ अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत वाराणसी से हो रही है. इसमे अस्सी घाट पर सबसे पहले शूट शुरू किया गया. फिल्म का एक भक्ति गाना यहां पर शूट हो रहा है. इस दौरान कुछ सीन्स की शूटिंग दशाश्वमेध चौक पर हो रही थी. इस दौरान अभिनेता नाना पाटेकर के साथ फिल्म का पूरा स्टाफ वहां पर मौजूद था. नाना पाटेकर को देखकर वहां पर उनके फैन्स भी पहुंच रहे थे और उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे.
नाना पाटेकर ने फैन के सिर में मारा थप्पड़: जानकारी के अनुसार, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग दशाश्वमेध चौक पर हो रही थी. इस दौरान नाना पाटेकर को मार्केट में घूमते हुए दिखाना था. इसके लिए नाना पाटेकर अपने गेटअप में वहां पर मौजूद थे. दशाश्वमेध चौक पर नाना पाटेकर को देख उनके फैंस इकट्ठा हो गए थे. इसी दौरान फैन्स उनके साथ अपने फोन में सेल्फी ले रहे थे. एक युवक भी उनके सामने सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया था. इस दौरान नाना पाटेकर ने उसके सिर पर खींचकर एक थप्पड़ लगा दिया. इसके तुरंत बाद ही उनके साथ खड़ा स्टाफ का एक आदमी आगे बढ़ा और उसकी गर्दन पकड़कर तेजी से धक्का देकर बाहर कर दिया. इस दौरान किसी ने अपने फोन का कैमरा ऑन कर रखा था और इस घटना का वीडियो बना लिया.
वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल: फैन को थप्पड़ मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद नाना पाटेकर की खूब फजीहत हो रही है. फैन्स के साथ उनके इस व्यवहार पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक दशाश्वमेध चौक पर शूटिंग चली थी. इसके साथ ही स्सी घाट, तुलसी घाट, दशाश्वमेध घाट पर भी इसके कुछ सीन्स की शूटिंग की जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक वाराणसी में देव दीपावली तक इस फिल्म की शूटिंग चलने वाली है. फिल्म 'जर्नी' के कुछ सीन्स वाराणसी में ही शूट किए जाने हैं. इसके साथ ही कई घाटों पर फिल्मांकन किया जाना है, जिसमें संस्कृति को दिखाया जाएगा.
अक्सर विवादों में रहते हैं नाना पाटेकर: फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर विवादों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में 'द वैक्सीन वॉर' के दौरान भी विवादित बयान दिये थे. एक्टर शाहरुख खान से लेकर सनी देओल की फिल्म के बारे में उन्होंने अपनी राय दी, तो बवाल शुरू हो गया था. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के स्टार किड्स को लेकर भी बयान दिया था. इस कारण भी वो कई दिन विवादों में रहे थे. अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से भी इनका पंगा कई दिनों तक सुर्खियों में छाया रहा था.
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का कहना है कि इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया अपराधिक कार्य है. इस घटना की सामाजिक रूप से अति गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- बरेली में आवारा कुत्तों ने पांच साल के मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला