वाराणसी: सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के कछवा गांव में एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम और मिर्जामुराद पुलिस फोर्स पहुंची. इस दौरान पुलिस और राजस्व टीम अवैध अतिक्रमण हटवाने लगी. इतने में अवैध रूप से अतिक्रमण किए लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लेकिन राजस्व टीम और पुलिस फोर्स नहीं माने और जेसीबी से मकान को गिरवा दिया.
वहीं ठठेरा के धोरहिया बस्ती में बंजर भूमि पर कब्जा जमाए लाला बिंद के मकान को राजस्व टीम ने नायब तहसीलदार नीरज शर्मा के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से गिरवा दिया. ठठेरा गांव में ही सिंचाई विभाग के नलकूप के नाली पर बने सुभाष सरोज के मकान को जेसीबी से प्रशासन गिरवाने लगी. इतने में महिलाओं ने जेसीबी पर चढ़कर विरोध करना शुरू कर दिया.
महिलाओं ने कहा कि पहले हाईकोर्ट का आदेश दिखाइए फिर घर गिरवाएंगे. वहीं महिलाओं के प्रबल विरोध करने पर राजस्व टीम अतिक्रमण हटाने का हिदायत देते हुए पुलिस फोर्स के साथ राजस्व टीम वापस लौट गई.