वाराणसीः देव दीपावली पर प्रधानमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी में की जा रही तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
विश्वनाथ धाम भी पहुंचे अधिकारी
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने निरीक्षण करने पहुंचे दोनों अधिकारियों को अब तक की गई तैयारियों के बाबत विस्तार से जानकारी दी. अधिकारियों ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और ललिता घाट से राजघाट तक मोटर बोट के द्वारा पूरे व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हर घाट का निरीक्षण किया.
माला-फूल विक्रेता आशा का हालचाल जाना
राजघाट गंगा की सीढ़ी पर छोटी सी दुकान लगाकर माला, फूल, दीपक बेच रही आशा के पास अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार एवं अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल अचानक पहुंचे. फूल विक्रेता आशा का हालचाल जाना और कोरोना के बाद उनके आय के संबंध में आवश्यक जानकारी ली.