वाराणसी: दुष्कर्म के मामले में जिला जेल में बंद एक कैदी शनिवार को जेल से फरार हो गया. आरोपी जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए आने वाले लोगों को लगाए जाने वाली मुहर अपने हाथ पर लगवाकर जेल से निकल गया. इस दौरान जेल प्रशासन को रात तक कैदी के फरार होने की कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, इस बीच आरोपी कैदी पीड़िता के घर धमकी देने पहुंच गया, जिसने उसे जेल भिजवाया था, तब जाकर जेल प्रशासन को कैदी के फरार होने की सूचना मिली. जेलर की तहरीर पर फरार कैदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस कैदी की तलाश में लगी हुई है.
थाना प्रभारी पंकज कुमार अम्बष्ट ने बताया कि वाराणसी के लालपुर निवासी राजू सिंह नाम के कैदी पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, एनडीपीएस और चोरी के 4 मामले दर्ज हैं. उसे लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 9 फरवरी को सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया था. कचहरी में पेशी के दौरान भी उसने भागने का प्रयास किया था. लेकिन, अधिवक्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. शनिवार के कारण जिला जेल पर मुलाकातियों की संख्या अधिक थी. बंदियों से लोगों के मुलाकात का सिलसिला जारी था. इस बीच भीड़ का लाभ उठाकर राजू ने मुलाकातियों की मुहर हाथ पर लगाई और जेलकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.
वहीं, जेल अधीक्षक अरुण सक्सेना ने बताया कि बंदी को बैरक नंबर एक में रखा गया था. मुलाकात के दौरान दोपहर वह अपने हाथ में मुलाकातियों की मुहर लगाकर फरार हो गया. फिलहाल, जेलर वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी की तहरीर पर फरार शातिर राजू बंगाली के खिलाफ धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि कैदी के फरार होने के बाद शनिवार रात तक जेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. कैदी राजू ने पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता के घर पर जाकर उसे धमकी दी. पीड़िता ने अर्दली बाजार चौकी पर पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी. तब जाकर जेल प्रशासन को जेल से कैदी के फरार होने के मामले का पता चला.
ये भी पढ़ेंः UP DGP बनकर जालसाज ने कहा- 'मासूम' को जाने दो, थानेदार ने छोड़ दिया