वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में संध्याकालीन होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती बुधवार शहीद जवानों को समर्पित रही. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, इस हादसे एक वाहन चालक की भी मौत हो गई थी. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती से पूर्व दीपदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान घाट पर मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने 2 मिनट का मौन रखकर जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में जो जवान शहीद हुए हैं. उनकी आत्मा की शांति के लिए मां गंगा में दीपदान किया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ सातों अर्चकों ने 2 मिनट का मौन रखा और मां गंगा से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसके बाद प्रसिद्ध गंगा आरती प्रारंभ की गई. सभी लोगों ने नम आंखों से देश के वीर डीआरसी (डिस्टिक रिजर्व गार्ड) के जवानों को नमन किया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दंतेवाड़ा में डिस्टिक रिजर्व गार्ड के जवानों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट करके उड़ा दिया था. पहले से घात लगाकर अरनपुर मार्ग पालनगर में बैठे नक्सलियों के इस 10 जवान सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी. माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर जवान दंतेवाड़ा से रवाना किए गए थे, जहां से वापस आने के दौरान नक्सलियों जवानों पर हमला कर दिया.